डकरा। शांतिनगर स्थित ख्रीस्त राजा चर्च खलारी में 18 बच्चों को पहला परम प्रसाद ग्रहण कराया गया। सर्वप्रथम खलारी पल्ली की महिला समुह द्वारा पारम्परिक नृत्य व मसीही गीत गाते हुए सभी बच्चों को चर्च में प्रवेश कराया गया। जिसके बाद फादर हिलारियुस तिग्गा, फादर ऑस्कर टोप्पो व फादर अमृत कुजुर द्वारा मिस्सा पूजा कराया। सभी बच्चों को चंदन का टीका लगाया गया और पहला परम ग्रहण कराया गया। इस अवसर पर फादर हिलारियुस तिग्गा व फादर ऑस्कर टोप्पो ने मसीही समुदाय के लोगो को अपने संदेश में बाइबिल में लिखी बातों को विस्तार से बताया। मौके पर मसीही समुदाय के युवाओं व महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। पहला परम प्रसाद ग्रहण करने वालों में सोनाली कुजुर, अगुस्टिना तिर्की, ऐंजल निधि तिर्की, अंजु लकड़ा, खुशबु कुजुर, रितिसा तिर्की, अनुग्रहित तिग्गा, निशांत कुजुर, अंकित एक्का, रिया दिपीका, दीप टोप्पो, समीर लकड़ा, लुईस पन्ना, लोरेंस विलफेरेड मैथयुस, स्वाती अंजना पन्ना शामिल है। समारोह में मुख्य रूप से सिस्टर लुसिया, सिस्टर नेली, डॉ ए कुजूर, जे अब्राहम, इनोसेंट कुजुर, प्रकाश कुजूर, रॉबिन एक्का, ज्ञान कुजूर, पारसनाथ उरांव, नरेश करमाली, सी कुजुर, एरिक कुजुर, पारसनाथ उरांव, प्रदीप कुजुर, सुनिता तिग्गा, तेरेसा तिग्गा, तेरेसा कुजुर, गाजा रूण्डा, नितीन कुजुर, उजाला लकड़ा सहित अन्य मसीही समुदाय के लोग शामिल हुए।