24.1 C
Ranchi
Friday, September 20, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariखलारी - जनता मजदूर संघ व एनके प्रबंधन के बीच बैठक

खलारी – जनता मजदूर संघ व एनके प्रबंधन के बीच बैठक

खलारी, 12 जून : सीसीएल एनके एरिया महाप्रबंधक कार्यालय स्थित सभागार में जनता मजदूर संघ की 36 सूत्री मांगों को लेकर एक स्ट्रक्चरल बैठक एनके प्रबंधन के साथ संपन्न हुई। बैठक में प्रबंधन की तरफ से एनके महाप्रबंधक संजय कुमार क्षेत्र के सभी स्टाफ अधिकारी क्षेत्र के सभी परियोजना पदाधिकारी, कार्मिक पदाधिकारी तथा जनता मजदूर संघ से संघ के सीसीएल अध्यक्ष जेसीएससी सदस्य कमलेश कुमार सिंह, केंद्रीय सचिव सीसीएल सेफटी बोर्ड सदस्य रविंद्रनाथ सिंह उपस्थित थे। बैठक के दौरान कामगारों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा किया गया। जिसमें कॉलोनी की सफाई, बिजली की व्यवस्था दुरुस्त करना, कामगारों के आवास का रिपेयरिंग कार्य कराना, कामगारों का समय पर पदोन्नति देना, समय पर एसएलपी देना, खदान के अंदर हॉल रोड को दुरुस्त करना, उत्पादन में लगे हुए मशीनों को दुरुस्त करना, कामगारों की कालोनियों में शुद्ध पेयजल को मुहैया कराना सहित अन्य विभिन्न समस्याओं पर चर्चा किया गया। प्रबंधन ने उक्त सभी समस्याओं पर समय पर समाधान करने का आश्वासन दिया। बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्रीय अध्यक्ष गोल्डन प्रसाद यादव, क्षेत्रीय सचिव डीपी सिंह, टुप्पा महतो, चंद्रभूषण सिंह, बुटान चौहान, अजय सिंह, तपेष्वर यादव, गुल्फी देवी, शंकर चौहान, अजय चौहान, कंचन महतो, प्रभु गंझू, इंसान गंझू, नागेश्वर दुसाद, राजू शर्मा, गणेश ठाकुर शर्मा, टेकलाल महतो, आनंद पांडे, मंतोष कुमार सिंह, अनिल लोहरा, जितेंद्र कुमार, वीरेंद्र पासवान सहित अन्य उपस्थित थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments