खलारी : सीसीएल की एनके एरिया अंतर्गत केडीएच परियोजना के कर्मचारियों ने संडे ड्यूटी से वंचित रहने पर परियोजना का कार्य रविवार को प्रथम पाली में बंद कर दिया। प्रबंधन के नियमनुसार सप्ताह में जिन कर्मियों का चार दिन भौेतिक उपस्थिति होगा उन्हे ही संडे ड्यूटी दिया जाएगा। इस नियम के कारण करीब 60 कर्मचारियों को संडे ड्यूटी से वंचित रहना पड़ा। जिससे नाराज कर्मियों ने परियोजना का काम को बंद करा दिया। इस दौरान उपस्थित यूनियन प्रतिनिधियों ने एनके जीएम संजय कुमार, जे अब्राहाम तथा खान प्रबंधक राघवेनद्र गांधी से वार्ता किया। जिसमें कर्मियों को पुनः समीक्षा करने का आष्वासन दिया गया। करीब दो घंटे काम बंद रहने के बाद परियोजना के काम पुनः षुरू हुआ। मौके पर जेसीएससी सदस्य मनोज कुमार रजक, एसीसी सदस्य सुनील कुमार सिंह, मिथलेश कुमार सिंह, अमर भुषण सिंह, शैलेष कुमार एवं पीसी सदस्य गोलटेन प्रसाद यादव, तिला महतो, पिंकू सिंह, अरविंद कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।