खलारी, 01 जुलाई : राँची उपायुक्त राहुलकुमार सिन्हा ने शनिवार को खलारी प्रखंड के मैकलुस्कीगंज क्षेत्र का दौरा किया। गुरूवार को मुख्य सचिव सुखदेव सिंह और पर्यटन सचिव मनोज कुमार के दौरे के बाद शनिवार को उपायुक्त राहुलकुमार सिन्हा मैकलुस्कीगंज आए हुए थे। वे नकटा पहाड़ देखने गए। इसके बाद दुल्ली स्थित सर्वधर्म स्थल, वन विभाग का जर्जर गेस्ट हाउस, डेगा डेगी नदी तथा अंत में टूरिस्ट इंफार्मेशन सेंटर पहुंचे। उन्होंने डेगाडेगी नदी किनारे पर्यटकों के बैठने के लिए शेड निर्माण कराने का आश्वासन दिया। वन विभाग के खंडहर हो चुके गेस्ट हाउस को ध्वस्त कर नया सुविधा संपन्न गेस्ट हाउस बनवाने की बात कही। वहीं डाकबंगला में जेएसपीएलएस से महिलाओं के लिए प्रशिक्षण सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने मैकलुस्कीगंज में इको टूरिज्म के तहत पर्यटन का विकास किये जाने की बात कही। यहां उन्होंने एंग्लो इंडियन हैसले गोम्स से बात किया।
इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि पर्यटक मैकलुस्कीगंज में ठहरना चाहेंगे। करीब बीस की संख्या में काटेज बनाएंगें, जो पर्यटकों के ठहरने के काम आ सके। इसके अलावा पर्यटन की दृष्टिकोण से इन्फ्रास्ट्रक्चर व आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य किए जाएंगे। गोम्स ने मैकलुस्कीगंज में सुविधा संपन्न अस्पताल की कमी बताई। उन्होनें एक ओल्ड एज होम बनाने तथा मैकलुस्कीगंज स्टेशन पर पलामू एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की। उपायुक्त ने डीएमएफटी फंड से मैकलुस्कीगंज में एक सार्वजनिक शौचालय बनाने का आश्वासन दिया। टूरिस्ट इंफार्मेशन सेंटर परिसर को देखे तथा इसे और बेहतर बनाने के लिए सुझाव दिए। मैकलुस्कीगंज में पर्यटन को लेकर सरकार की सक्रियता से स्थानीय लोग काफी उत्सुक व प्रसन्न हैं। उपायुक्त के दौरे में अंचल अधिकारी शिशुपाल आर्य, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी विनयकुमार गुप्ता, पुलिस निरीक्षक फरीद आलम, मैकलुस्कीगंज थाना प्रभारी राणा जंगबहादुर सिंह, कर्मचारी असित सहदेव, संजय साहू, कनीय अभियंता रवि रंजन, अमीन कृष्णा, विकास साहू आदि मौजूद थे।