खलारी, 06 जुलाई : राजकीयकृत मध्य विद्यालय खलारी बाजारटांड़ से गुरूवार को दूसरे दिन गाजे-बाजे के साथ शिक्षा रथ सह नामांकन अभियान रथ बीपीओ सर्वरीनाथ चैरसिया के निर्देशानुसार प्रधानाध्यापक उत्तरा कुमार व खलारी सीआरपी मनोज कुमार मिश्रा के सहयोग से रवाना किया गया। शिक्षा रथ को मौके पर उपस्थित खलारी प्रखंड प्रमुख सोनी तिग्गा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सोनी तिग्गा ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रखंड के सभी प्रतिनिधि अपने-अपने पंचायत के विभिन्न गांव में अभिभावकों को उचित दिशा-निर्देश देकर बच्चों का नामांकन शत प्रतिशत जरूर कराएं। इसके साथ रामवि खलारी बाजारटांड़ खलारी, गुलजारबाग, बुकबुका, डकरा, बरटोला, केडीएच, सरना क्लब, सुभाष नगर, मानकी बस्ती तक शिक्षा रथ के द्वारा प्रचार प्रसार किया गया। मौके पर मुखिया हुटाप पंचायत शिवरथ मुण्डा, विधालय प्रबन्ध समिति अध्यक्ष पुनम देवी, उपाध्यक्ष अख्तर खान, प्रधानाध्यापक उत्तरा कुमार, शिक्षक गिरिधर मिश्र, अमित मिंज, शिक्षिका नुतन कुमारी, सुमन कुमारी, प्रीति साहु, बॉबी कुमारी गुप्ता, सीआरपी मनोज कुमार मिश्रा सहित विधालय के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थी।