21.1 C
Ranchi
Saturday, November 23, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariपांच पंचायतों की मुखियाओं के आपसी तालमेल नहीं होने के कारण जल...

पांच पंचायतों की मुखियाओं के आपसी तालमेल नहीं होने के कारण जल समस्या बद से बद्तर

जल समस्या को लेकर बीडीओ को सौंपा पत्र

खलारी, 06 जुलाई : रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अंबेडकर के पदाधिकारियों ने गुरुवार को प्रखण्ड के विभिन्न गांवो में उत्पन्न जल समस्या को लेकर खलारी प्रखंड विकास पदाधिकारी लेखराज नाग को पत्र सौंपा। पत्र में कहा गया है कि प्रखण्ड के विभिन्न गांवो में पानी की समस्या पिछले एक महीने से उत्पन्न है जहां पानी नियमित रूप से नहीं मिलने से ग्रामीण परेशान है। वही पत्र में यह भी कहा कि पांच पंचायतों की मुखियाओं के आपसी तालमेल नहीं होने के कारण समस्या बद से बद्तर हो गई है। पत्र के माध्यम से जल समस्या को दूर करने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी लेखराज नाग से आग्रह किया कि जनहित को देखते हुए प्रखण्ड क्षेत्र में पेयजल की अविलम्ब व्यवस्था करायी जाए अन्यथा पार्टी आंदोलन करने को बाध्य होगा। वही बीडीओ श्री नाग ने जल्द ही पंचायतों की मुखिया व जलसहिया के साथ बैठक कर इस समास्या का निपटारा करने की बात कही है। मौके पर रांची जिला सचिव असलम अंसारी, जिला संगठन सचिव श्यामजी महतो, प्रखंड सचिव अनुप अंसारी, जाहिद अंसारी, सुजल कुमार सिंह, परवेज अंसारी, इकबाल अंसारी, अख्तर अंसारी, इमरान अंसारी सहित अन्य कई ग्रामीण उपस्थित थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments