31.1 C
Ranchi
Sunday, April 20, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariजान जोखिम में डाल डर के साये में कार्य कर रहे हैं...

जान जोखिम में डाल डर के साये में कार्य कर रहे हैं कर्मचारी

डकरा माइंस कोल स्टॉक के जर्जर चेक पोस्ट का जल्द मरम्मतिकरण कराएं प्रबंधन: कृष्णा  चैहान

खलारी, 06 जुलाई : एनके एरिया के डकरा माइंस कोल स्टॉक के समीप  जान जोखिम में डालकर डर के साये में कार्य कर रहे हैं करीब आधा दर्जन कर्मचारी। जानकारी के मुताबिक डकरा माइंस कोल स्टॉक के पास बने चेक पोस्ट में तीनों सिफ्टों में सीसीएल के मुंशी कार्य करते हैं, इसके अलावे सीआईएसएफ के जवान भी तैनात रहते हैं। यह चेक पोस्ट पूरी तरह से लोहे का बना हुआ है जहाँ बैठने व कार्य करने के लिए एक टूटी हुई लोहे की कुर्सी एवं एक लोहे का टेबल उपलब्ध है। इस चेक पोस्ट में अस्थायी रूप से बिजली की व्यवस्था की गई है परन्तु गर्मी से राहत के लिए एक पँखा तक नहीं है। चेक पोस्ट में दरवाजा नहीं होने के कारण जंगली जहरीले जीवों का भी भय बना रहता है। आये दिन जहरीले सांप बिच्छू चेक पोस्ट के अंदर घुस जाया करते हैं। इसके अलावा बारिश का मौसम शुरू हो गया है जिससे लोहे के पोस्ट पर बज्रपात की आशंका बनी हुई है। उक्त विषय से यहाँ कार्यरत कर्मचारियों ने प्रबंधन को कई बार आगाह और अवगत कराया है बावजूद इसके प्रबंधन द्वारा अभी तक इसपर किसी तरह का कोई कार्य नहीं किया गया है। इस सम्बंध में  यूनाइटेड कोल वर्कर यूनियन/एटक के क्षेत्रीय अध्यक्ष कृष्णा चौहान ने सीसीएल प्रबन्धन से आग्रह किया है कि समय रहते डकरा स्टॉक स्थित चेकपोस्ट मरम्मत करे और सुविधा प्रदान करे ताकि कार्यरत कर्मचारी सुरक्षित रहे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments