पहली बार नाम सुना जब तो सब हंसी उड़ा रहे थे अरे ये कौन है कहाँ कहाँ से प्लयेर ले आए हैं अभी आउट हो जाएगा देख लेना..2004 भारत बनाम बांग्लादेश धोनी पहली बाल पे रन आउट हो भी जाते है ये पहली बार था जब धोनी ने अपने आलोचकों को पहली और आखिरी बार बोलने का मौका दिया।।उसके बाद #पाकिस्तान के खिलाफ #पहलाशतकश्रीलंका की लंका लगाई 183 मार के और उस मैच में बैट को बन्दूक बना के गोली चलाने वाला सेलिब्रेशन जब देखा तो हां उस दिन से उनका फैन हो गया फिर क्या 2007 टी-20 वर्ल्ड कप कामनवेल्थ सीरीज में #ऑस्ट्रेलिया में जाके नई टीम के साथ उसको लगातार 2 फाइनल में हराना #दादा के आखिरी टेस्ट में अंतिम पलो में उनको कप्तानी सौंपना जैसी न जाने कितनी मिसालें पेश की 130 करोड़ लोगों की उम्मीदों का बोझ तीनो फॉरमेट में कप्तानी कर के ढोते रहे जिसकी छांव में पल रहे विराट और रोहित जैसे खिलाड़ी आज विश्व मे अपना लोहा मनवा रहे है कप्तानी के बोझ ने समय से पहले बूढा भी कर दिया लोगों ने इसका भी मज़ाक बनाया जिस #डिविलिर्स की तारीफ करते और धोनी को कोसते हुए तुम लोग थकते नही नहीं उसी ने अभी हाल में धोनी के रिटायरमेंट के बारे मे पूछे जाने पर कहा मैं धोनी को तब भी अपनी टीम का कप्तान बनाउँगा जब वो 80 वर्ष के होंगे भूलिए मत जनाब भारत ने कितने विकेटकीपर बैट्समैन की तलाश की #राहुलद्रविड़उथप्पाकार्तिकनमनओझासाहा सबको ट्राई किया पर 14 सालो से विकेट के पीछे हिमालय की तरह जो डटा रहा उसका नाम है #महेंद्रसिंहधोनी