30.1 C
Ranchi
Friday, September 20, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariसीसीएल के सीएमडी ने किया एनके एरिया क्षेत्र का दौरा

सीसीएल के सीएमडी ने किया एनके एरिया क्षेत्र का दौरा

खलारी, 22 जुलाई : सीसीएल सीएमडी डॉ. बी वीरा रेड्डी ने शनिवार को सीसीएल के एनके क्षेत्र का दौरा किया। डकरा पहुंचने पर सीसीएल सीएमडी का महाप्रबंधक संजय कुमार ने बुके देकर स्वागत किया। जिसके बाद ड़करा वीआईपी क्लब में सीएमडी ने महाप्रबंधक समेत सभी परियोजना के पदाधिकारी एवं सभी विभाग के प्रमुखों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से क्षेत्र का प्रजेंटेशन पेश किया गया। बैठक में उन्होंने क्षेत्र से हो रहे कोयला उत्पादन को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। बैठक के बाद सीएमडी डॉ. बी वीरा रेड्डी ने सभी अधिकारियों के साथ डकरा, रोहिणी, केडीएच, पुरनाडीह परियोजना का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों से कोयला उत्पादन की जानकारी ली। वहीं एरिया की एकमात्र चूरी परियोजना भूमिगत खदान के अंदर जाकर कोयला उत्पादन में लगी कंटीन्यूस माइनर मशीन की तकनीक को देखा। इस दौरान रोहिणी परियोजना में उन्होने पौधा रोपण भी किया। इस मौके पर महाप्रबंधक संजय कुमार, जीएम ऑपरेशन केके झा, परियोजना पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह, जेके सिंह, अनुज कुमार, नरेश सिंह राणा, निशांक प्रकाश, सुजीत रंजन, सुजय चट्टोपाध्याय समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments