मनरेगा से संबंधित जानकारी, अभिलेखों एवं योजना क्रियान्वयन पर दिया प्रशिक्षण
खलारी, 22 जुलाई : खलारी प्रखंड कार्यालय के सभागार में मनरेगा लोकपाल पुष्पलता जयसवाल की अध्यक्षता में शनिवार को मनरेगा से संबंधित बैठक आहूत की गई जिसमे प्रखंड में चल रही योजनाओं की समीक्षा की गई। लोकपाल श्रीमती जयसवाल के द्वारा सभी रोजगार सेवक, पंचायत सचिव, नव पदस्थापित पंचायत सचिव और कनीय अभियंता को मनरेगा से संबंधित जानकारी दी गई और उन्हें अभिलेख संधारण एवं योजना सुचारू रूप से क्रियान्वित करने तथा पूर्ण होने के पश्चात अभिलेख संधारित रखने संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। तत्पश्चात पंचायत मायापुर के पंचायत भवन में वित्तीय वर्ष 2021-2022 एवं 2022-2023 की योजनाओं के अभिलेख की जांच की गई साथ ही साथ नव पदस्थापित पंचायत सचिव एवं प्रखंड के सभी रोजगार सेवक को इसकी जानकारी दी गई। इसके उपरांत पंचायत मायापुर में सिंचाई कूप योजनाओं का स्थल निरीक्षण सह प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर मायापुर मुखिया पुष्पा खलखो, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी विनय कुमार गुप्ता, कनीय अभियंता रमेश कुमार गुप्ता, प्रेमचंद मुर्मू, प्रवीण उरांव और रवि रंजन कुमार, सभी पंचायत सचिव परीक्षित महतो, महावीर महतो, मन्ना टाना भगत, पूषा मुंडा, रंजित कुंडू, रिशु कुमारी और स्वाति कुमारी, लेखपाल अजीत कुमार सिन्हा एवं सभी रोजगार सेवक लालमोहन राम, विश्व रंजन कुमार, कुणाल कुमार, मणिलाल उरांव, सुजीत कुमार, सुधीर कुमार और महबूब आलम उपस्थित रहे।
●जिन योजनाओं का निरीक्षण किया गया
★ सोमरी देवी पति सुकरा मुंडा के जमीन पर सिंचाई कूप निर्माण।
★ कीनू गंझू के जमीन पर सिंचाई कूप निर्माण।
★ सोमारी देवी पति श्यामलाल गंझु के जमीन पर सिंचाई कूप निर्माण।