खलारी, 22 जुलाई : खलारी प्रखंड में अगले माह से शुरू होने वाले मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान को सफल बनाने को लेकर शनिवार को खलारी प्राइमरी हेल्थ सेंटर (पीएचसी) में प्रखंड क्षेत्र के सभी सहियाओं को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान डॉक्टर इरशाद के नेतृत्व में बताया गया कि मिशन इंद्रधनुष अभियान खलारी प्रखंड में तीन चरणों मे किया जाना है। जो आगामी 7 अगस्त से 12 अगस्त,11 सितंबर से 16 सितंबर और 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर को होना है। जिसमें टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को टीका लगाने के लिए विशेष मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान चलाया जायेगा। सभी सहिया घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चे और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण करने और इसकी रिपोर्ट प्रतिदिन कार्यालय में प्रस्तुत करने को बताया गया।