30.1 C
Ranchi
Friday, September 20, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihपचंबा स्थित बुढ़वा तालाब के सौंदर्यीकरण में अनियमितता को लेकर भाजपा नेताओं...

पचंबा स्थित बुढ़वा तालाब के सौंदर्यीकरण में अनियमितता को लेकर भाजपा नेताओं का संघर्ष जारी है : प्रो विनीता

गिरिडीह :  पचंबा स्थित बुढ़वा तालाब के सौंदर्यीकरण में अनियमितता को लेकर घटिया मेटेरियल का इस्तेमाल करने एवं सही से काम न होने पर भाजपा नेता पवन कंधवे द्वारा विरोध किया गया एवं इसकी सूचना भाजपा नगर कमिटी के साथ भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री प्रो विनीता कुमारी एवं जिला महामंत्री संदीप डेंगेच को दी गई। मामला संज्ञान आते ही बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय मंत्री  अन्नपूर्णा देवी, गिरिडीह उपायुक्त, सदर एसडीएम, नगर आयुक्त के साथ-साथ पीएमओ आफिस,  दिल्ली में इस अनियमितता की सूचना दी गई और गिरिडीह में भाजपा नगर कार्यालय में बैठक कर यह निर्णय लिया गया कि जबतक काम की शुरुआत सही ढंग से नहीं किया जाता, हमारा संघर्ष जारी रहेगा. एक दिवसीय धरना कार्यक्रम होगा. इसकी सूचना सदर एसडीएम को दी गई. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने आश्वासन दिया कि जल्द ही एक टीम का गठन कर तालाब के कार्य की जांच की जाएगी।

आश्वासन के बाद भाजपा की टीम ने आज का धरना कार्यक्रम स्थगित हुआ

इसी को लेकर 21 जुलाई  को जांच टीम के अधिकारियों द्वारा पवन कंधवे को फोन कर बुलाया गया और काम में गड़बड़ी को लेकर ठेकेदार एवं संवेदक को डांट-फटकार लगाई गई. साथ ही अधिकारी टीम के द्वारा यह आश्वस्त किया गया कि पूरे तालाब की मापी की जाएगी एवं तालाब सौंदर्यीकरण संबंधी किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं होगी। इस आश्वासन के बाद भाजपा की टीम ने आज होनेवाले धरना कार्यक्रम को अगली तिथि तक स्थगित की है. उपायुक्त, सदर एसडीएम एवं जांच टीम के अधिकारियों के आश्वासन के बाद यह विश्वास जताती है कि तालाब संबंधी सारी अनियमितता समाप्त होगी और जिन बिंदुओं पर आवेदन दिया गया है, उसपर गंभीरता से विचार किया जाएगा। यदि ऐसा नहीं होता है एवं अनियमितता पर रोक नहीं लगती है तो, प्रो विनीता कुमारी प्रदेश मंत्री भाजपा महिला मोर्चा, नगर अध्यक्ष हरमिंदर सिंह बग्गा, जिला महामंत्री संदीप डेंगेच, भाजपा नेता पवन कंधवे, समीर दीप, ज्योतिष शर्मा, अमित आर्या, आदित्य यादव आदि के साथ पूरी गिरिडीह भाजपा की टीम धरना एवं आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments