गिरिडीह : गिरिडीह के नए एसपी दीपक कुमार शर्मा ने शुक्रवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया. निवर्तमान एसपी अमित रेणु ने दीपक कुमार शर्मा को पदभार सौंपा. इसके पूर्व समाहरणालय पहुंचने के बाद एसपी दीपक कुमार शर्मा को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. श्री शर्मा गिरिडीह जिले के भूगोल-इतिहास के वाकिफ हैं, क्योंकि इसके पूर्व सरिया के एसडीपीओ रह चुके हैं. एसपी के रूप में गिरिडीह में उनकी ये पहली पोस्टिंग है. पदभार संभालने के बाद एसपी ने लॉ एंड आर्डर बिगाड़नेवालों के सख्त संदेश भी दे डाला.
‘लॉ एंड ऑर्डर बिगाड़नेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की होगी’
एसपी शर्मा ने कहा कि गिरिडीह जिला काफी बड़ा है, ऐसे में हमारा प्रयास रहेगा कि जिसकी भी कोई समस्या हो तो, उनकी समस्या का निबटारा वहीं पर हो. पुलिस के द्वारा जिस प्रकार से अभियान चलाया जा रहा है, वह लगातार जारी रहेगा. हाल के दिनों में गिरिडीह पुलिस ने कई बड़े नक्सलियों को गिरफ्तार किया है और कई नक्सली सरकार की आत्मसमर्पण योजना से प्रभावित होकर मुख्यधारा में वापस लौटे भी है। उन्होंने कहा कि सरकार कि आत्मसमर्पण नीति के तहत नक्सलियों को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए अभियान जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि गिरिडीह के लोगों से अपील है कि मुहर्रम का पर्व लोग शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं और पुलिस–प्रशासन का सहयोग करें.