खलारी। खलारी प्रखण्ड सभागार में बुधवार को रांची डीडीसी दिनेश कुमार यादव ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक किया। बैठक में खलारी बीडीओ लेखराज नाग, सीओ शिशुपाल आर्य, खलारी जिप सदस्य शाल्या परवीन, सरस्वती देवी, विधायक प्रतिनिधि श्याम सुन्दर सिंह व खलारी प्रखण्ड प्रमुख सोनी तिग्गा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक के दौरान डीएमएफटी फंड से योजनाओं को लेकर चर्चा किया गया। साथ ही डीडीसी ने खलारी प्रखण्ड में विशेष रूप से पेयजल समस्या की समस्याओं के समाधान के लिए उपस्थित जनप्रतिनिधियों से सुझाव मांगा। जनप्रतिनिधियों ने डीडीसी को बताया कि पांच पंचायतों के लिए शुरू की गयी बहुजलापूर्ति योजना के तहत बनाये गये फिल्टर प्लांट में पानी की कमी के कारण साल भर में तीन से चार माह पानी की आपुर्ति बंद रहती है। वहीं बताया गया कि सपही नदी में बनाये गये इंटकवेल के समीप नदी पर बड़ा चेक डैम बना दिये जाने से सालो भर पांच पंचायत के लोगो को पेयजलापूर्ति हो सकेगी। साथ ही कहा गया कि क्षेत्र में जहां बहुउद्देशीय योजना का लाभ नही पहुुंच सकता है वहां गहरी डीप बोरिंग की जरूरत है। इसके अलावे जनप्रतिनिधियों ने खलारी के विकास को लेकर कई बातों को रखा। साथ ही खलारी की साफ-सफाई कराकर खलारी को स्वच्छ-सुन्दर बनाने सहित अन्य विकास योजनाओं को कराने का भी मांग किया। वहीं डीडीसी ने कहा कि खलारी प्रखण्ड में डीएमएफटी के माध्यम से जितनी भी योजनायें ली गई है उनका सदुपयोग नही हो रहा है। बताया कि डीएमएफटी में काफी पैसा है, खलारी के पैसा का खलारी में सदुपयोग हो इसके लिये आप लोग प्रखण्ड स्तर के बड़ी योजनाओं का चयन करे। साथ ही कहा कि 15 अगस्त के बाद एक बैठक कर सभी पहलुओं पर समीक्षाएं करेंगे और इस बार डीएमएफटी के माध्यम से योजनाओं को बेहतर तरीके से किया जायेगा। वहीं बीडीओ लेखराज नाग ने बताया की स्मोक टावर को खदान से निकलने वाले धुआं को फिल्टर करने के लगाया जाएगा। बैठक के बाद डीडीसी ने सपही नदी जाकर चेकडैम बनाने वाले स्थल का निरीक्षण भी किया। बैठक में मुख्य रूप से डीएमएफटी टीम लीड अभिषेक आनन्द, प्रोजेक्ट अधिकारी अनिल कुमार सिंह, निति आयोग की प्रिया श्रुति, जेई अमित कुमार व जनप्रतिनिधियों में पारसनाथ उरांव, संतोष कुमार महली, मलका मुण्डा, शिवरत मुण्डा, पुतुल देवी, पुष्पा खलखो, शिवनाथ मुण्डा, सुनिता देवी, ललिता देवी, कुजिंता देवी, धीरज बहुादुर, किरण तिर्की, मनभावन लोहरा, सहित अन्य उपस्थित थे।