खलारी। खलारी प्रखण्ड सभागार में बुधवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी लेखराज नाग की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) भाग दो की बैठक हुई। बैठक के दौरान खलारी प्रखण्ड के पाँच पंचायत जिनमे चूरी पूर्वी, चूरी पश्चिमी, चूरी दक्षिणी, चूरी उत्तरी और चूरी मध्य पंचायत को मॉडल गांव बनाने के लिए ठोस और तरल कचरा प्रंबधन कार्य हेतु विस्तार से चर्चा किया गया। बैठक में जिला समन्वयक आशुतोष कुमार, संतोष कुमार, विपुल सुमन, प्रखण्ड समन्वयक प्रमोद कुमार के पंचायत मुखिया एवं जल सहिया उपस्थित थे।