खलारी। रांची डीडीसी दिनेश कुमार यादव ने खलारी में अपने दौरे के क्रम सबसे पहले महावीरनगर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया। उनके साथ खलारी बीडीओ लेखराज नाग, सीओ शिशुपाल आर्य सहित डीएमएफटी टीम के सदस्य भी थे। इस क्रम में उन्होनें विद्यालय के प्रधानाध्यपक रंथु साहू से विद्यालय की आवश्यकताओं के बारे में विस्तार से जाना। साथ ही डीडीसी ने विद्यालय परिसर में डीएमएफटी फंड के माध्यम से बन रहे भवन और विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया। वे बच्चों की कक्षाओं में भी गए। उन्होने प्रधानाध्यापक से कहा कि शीघ्र ही उनके विद्यालयों में प्राथमिकता के आधार पर कार्य करायें जायेंगे।