गिरिडीह : जिले के स्थानीय टावर चौक पर राहुल गांधी के मानहानि मुकदमे को लेकर आये निर्णय के आलोक में कांग्रेसियों ने जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया के नेतृत्व में शुक्रवार को जमकर आतिशबाजी की और नारे लगाए. कार्यक्रम के पश्चात मीडिया को संबोधित करते हुए सतीश केडिया ने कहा कि काफी दिनों के बाद एक उम्मीद की किरण लोकतंत्र को बचाने की कोशिश में दिखाई दी है. सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का हम स्वागत करते हैं. संपूर्ण विपक्ष की आवाज राहुल गांधी जी को दोबारा हम सभी संसद में सुन और देख पाएंगे. यह लोकतंत्र की जीत है. यह सच्चाई की जीत है. इस फैसले से कांग्रेस के सभी लोग हर्षित हैं. सभी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में नयी उमंग है.
ये लोग थे शामिल: इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजय सिन्हा महमूद अली खान, अशोक विश्वकर्मा, सद्दाम हुसैन, सुलेमान अख्तर, आसिम जफर, निजाम अंसारी, चंद्रशेखर सिंह, समीर चौधरी, गुलाम शाहनवाज अंसारी, सैफुद्दीन खान, बलराम यादव, मदन विश्वकर्मा, यश सिन्हा, नदीम अख्तर, तनवीर हयात, गुलाम मुस्तफा, टारजन, पंकज सागर, सिकंदर अंसारी, बिलाल अहमद, मुकेश शाह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.