खलारी। खलारी थाना क्षेत्र के मोहननगर सीएचपी के समीप डकरा खलारी (एसएच 07) मुख्य मार्ग में मोटरसाइकिल और पेलोडर की टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मोहननगर सीएचपी के समीप मार्ग पर हीरो मोटरसाइकिल नम्बर जेएच 01 ईएन 8726 पर तीन युवक जिन में ऋषभ कुमार, अमर कुमार एवं अंशु कुमार सवार होकर खलारी से डकरा की ओर जा रहे थे। इसी क्रम में डकरा खदान की ओर से आ रहे पेलोडर से मोटरसाइकिल टक्कर हो गई। जिसके बाद तीनो युवक सड़क पर गिर गए। तीनों को तत्काल वहां से गुजर रहे लंबा धौड़ा निवासी आनन्द कुमार और दिलीप नोनिया के द्वारा डकरा केन्द्रीय अस्पताल पंहुचाया गया। जहां पर तीनों का इलाज शुरू हुआ। घटना में मोटरसाइकिल सवार ऋषभ कुमार का प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने रांची रेफर कर दिया। वहीं अन्य दो सवार अंशु और अमर को हल्की चोटें आयी है। इस घटना की आनन्द कुमार और दिलीप नोनिया के द्वारा खलारी थाना एवं प्रखंड प्रमुख सोनी तिग्गा को दी गई सूचना पर तुरंत प्रमुख सोनी तिग्गा डकरा हॉस्पिटल पहुंच कर घायलों का हाल जाना। साथ ही हॉस्पिटल से लौटने के क्रम में प्रमुख ने डकरा साइडिंग चेक पोस्ट पर तैनात सीआईएसएफ जवान को बेतरतीब तरीके से लगे ट्रकों को एक कतार में लगाने की हिदायत दी। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर मजदूर नेता अब्दुल्ला अंसारी भी मौके पर पहुंच कर घायलों का हाल जाना और हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया। इधर स्थानीय लोगो ने घटना का मुख्य वजह एसएच 07 के दोनों तरफ रोड सेल के लिए खड़े ट्रकों का खड़ा होना बताया है।