गिरिडीह : गिरिडीह के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने मतदाता जागरूकता फोरम को लेकर शनिवार को एक बैठक की. बैठक के दौरान डीसी ने कहा कि मतदाता जागरूकता फोरम एक अनौपचारिक मंच है, जो सभी सरकारी-गैर सरकारी संगठनों में गठित किए जाते हैं। मतदाता सूची में पंजीकरण तथा मतदान प्रकिया की शिक्षा देना एवं मतदाताओं को नैतिक रूप से सबल बनाने का माध्यम है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक संगठनों का प्रमुख VAF का अध्यक्ष होगा। निर्वाचन कार्यो का सामान्य अनुभव रखनेवाले किसी पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, DEO के साथ समन्वय कर संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा। इस दौरान VAF के सदस्यों ने कार्यकारिणी समिति का चयन किया जायेगा. किसी संस्थान में गठित मनोरंजन कल्ब, स्पोर्ट्स कल्ब आदि भी कार्यकारिणी समिति के रूप में कार्य कर सकते हैं।
बैठक में ये लोग थे शामिल
बैठक में अपर समाहर्ता विल्सन भेंगरा, आईएएस प्रशिक्षु, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, विभिन्न संस्थाओं से प्रतिनिधि समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे।