14.1 C
Ranchi
Sunday, November 24, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariबहुग्रामीण जलापूर्ति योजना के संचालन में हुए वेतन विवाद को लेकर मुखिया...

बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना के संचालन में हुए वेतन विवाद को लेकर मुखिया एवं जलसहिया की हुई बैठक

खलारी। खलारी प्रखंड के पंचायतों में खलारी ग्रामीण जनापूर्ति योजना के तहत जलापूर्ति में आ रहे अड़चन एवं खलारी बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना के संचालन में हुए वेतन विवाद को लेकर शनिवार को योजना के अध्यक्ष पारसनाथ उरांव की अध्यक्षता में मुखिया एवं जलसहिया की बैठक की गई। बैठक में समस्याओं पर चर्चा करते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि योजना से अच्छादित जो भी ग्रामीण समय पर अपना जल कर भुगतान नहीं करेंगे उनका संयोजन विच्छेद कर दिया जाएगा तथा मासिक जल कर भुगतान प्रतिमाह 10 रु विलम्ब शुल्क के साथ देय होगा। बताया गया कि समय पर ग्रामीणों द्वारा जल-कर भुगतान नही होने के कारण समय पर मजदूरी का भुगतान नहीं हो पा रहा है जिससे फिल्टर प्लांट के संचालन में दिक्कत उत्पन्न हो रहा है। कहा गया कि किसी भी हाल में प्लांट का संचालन हमारी प्राथमिकता है इसके लिए जल-कर वसूली के लिए इस माह से स्पेशल ड्राइव अभियान चलाया जाएगा। बैठक में मुखिया पारस नाथ उरांव, तेजी किस्पोट्टा, सुनिता देवी, शिवरथ मुंडा, मलका मुंडा, जलसहिया अनिता लकड़ा, मंजू उरांव, सविता देवी, सीता देवी एवं सविता देवी उपस्थित थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments