हजारीबाग के लोहसिंघना थाना क्षेत्रअन्तर्गत न्यु मुन्ना इलेक्ट्रोनिक्स दुकान से दिनांक 20.05.2023 को एक ग्राहक फोन करके चार (4) ए0सी0 का ऑडर किया और दिये गये पत्ते पर भेजने के लिए बोला गया। । इसी क्रम मे विश्वास मे आकर दुकानदार के द्वारा ग्राहक के दिये हुए पत्ते पर चार (4) ए0सी0 भेजवा दिये। इसके बाद ग्राहक के द्वारा फर्जी पेमेन्ट दुकानदार को किया गया जब तक दुकानदार समझ पाता ग्राहक सभी ए0सी0 को लेकर भाग गया। इस संबंध मे न्यु मुन्ना इलेक्ट्रोनिक के मालिक के आवेदन पर लोहसिंघना थाना काण्ड संख्या 139/23 दिनांक 02.06.2023 धारा 406/420/467/468/471/34 भा0द0वि0 दर्ज किया तथा उक्त ए0सी0 की बरामदगी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व मे एक छापामारी टीम का गठन किया। इस टीम मे अनु०पु०पदा श्री महेश प्रजापति, पु०अ०नि० थाना प्रभारी बिपिन कुमार यादव, पु०अ०नि० सुनिल कुमार, आO 128 आशुतोष कुमार साहू एंव सशस्त्र बल के द्वारा तकनीकी शाखा की मदद से छापामारी किया जा रहा था। दिनांक 06.08.2023 को ठगी करने वाले अभियुक्त को रांची से गिरफ्तार किया गया तथा ठगी किया गया तीन ए०सी० को बरामद किया गया तथा दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। इस काण्ड में उगी की गई एक ए०सी० की बरामदगी एंव काण्ड मे शामिल अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतू छापामारी जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की सूची:-
- मो0 एयाज अहमद उर्फ रजत उम्र 25 वर्ष पे0 स्व0 मो0 मुमताज सा0 कर्बला चौक चिस्तिया नगर, थाना लोवर बाजार, रांची
- मो0 रेहान अहमद उम्र 27 वर्ष पे0 मो0 स्व0 रफई अहमद सा० निजाम नगर, थाना हिन्दपिढी, जिला रांची
बरामद सामानों की सूची:- - 03 (तीन) ए0सी0
- 02 (दो) मोबाईल