24.1 C
Ranchi
Friday, September 20, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariबुकबुका पंचायत सचिवालय भवन में  डीएमएफटी फंड के तहत पंचायत में होने...

बुकबुका पंचायत सचिवालय भवन में  डीएमएफटी फंड के तहत पंचायत में होने वाले विकास कार्यों को लेकर ग्राम सभा का आयोजन

खलारी। बुकबुका पंचायत सचिवालय भवन में मंगलवार को डीएमएफटी फंड के तहत पंचायत में होने वाले विकास कार्यों को लेकर ग्राम सभा किया गया। अध्यक्षता ग्राम प्रधान विनोद मुंडा ने की। ग्राम सभा बैठक में पंचायत मुखिया पारसनाथ उरांव की उपस्थिति में पंचायत के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के बीच हुई चर्चा के बाद बुकबुका पंचायत में डीएमएफटी फंड से होने वाले विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव रखा गया। जिसमें ज्ञानोदय विद्यालय में चारदीवारी का निर्माण, एसीसी खेल मैदान एवं महावीर नगर खेल मैदान में ओपन जिम, वार्ड संख्या पांच के अंतर्गत श्रीराम सामुदायिक भवन के पास से सोनाडूबी नदी तक नाला एवं पुल का निर्माण, एसीसी गैरेज से डीएवी स्कूल तक पीसीसी पथ का निर्माण, राजा सिंह राजन के पुराने घर से होते हुए कार्तिक के घर तक पीसीसी पथ निर्माण, बुकबुका साप्ताहिक हाट बाजार में नया शेड निर्माण एवं सुंदरीकरण, महावीर तलाब का सुंदरीकरण एवं पार्क निर्माण, माली बागान में बड़े आकार का पार्क निर्माण, पुराना प्रखंड एवं गेस्ट हाउस के बीच सामुदायिक भवन का निर्माण, शहीद चौक का सुंदरीकरण, एसीसी ग्राउंड स्टेडियम निर्माण, नेहरू स्टेडियम का सुंदरीकरण एवं हॉल का निर्माण, ठाकुर धौड़ा में आंगनबाड़ी भवन का निर्माण, दामोदर नदी में बिजली चलित शवदाह गृह का निर्माण, शहीद चौक के पास प्रखंड प्रेस क्लब का निर्माण, पुराने जर्जर प्रखंड कार्यालय को तोड़कर नया भवन बनाकर प्रखंड स्तरीय पुस्तकालय का निर्माण, खलारी ओवरब्रिज में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने आदि विकास कार्यो को लेकर प्रस्ताव शामिल है। ग्राम सभा में बुकबुका पंचायत के मुखिया पारसनाथ उरांव, उप मुखिया नीलम मिंज, पंसस धीरज बहादुर, अशोक राम, दिलीप पासवान, जितेन्द्र सिंह, प्रकाश कुजुर, राजा प्रसाद केसरी, सुभाष उरांव, मनोज यादव, सुदामा राम, बबलु सिंह आदि उपस्थित थे।

 

 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments