खलारी। प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को मेरी माटी मेरा देश अभियान की प्रगति पर सभी मनरेगा कर्मियों एवं पंचायत सचिवों के साथ बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी लेखराज ने की। जिसमें सभी पंचायतों में मेरी माटी मेरा देश अंतर्गत चयनित योजनाओं के 15 अगस्त तक सफल कार्यान्वयन पर चर्चा की गई। वहीं बीडीओ द्वारा आवश्यक बिंदुओं पर निर्देश दिए गए। जिसमें कहा गया कि शहीद स्मारकों का निर्माण सही समय पर कराने, वसुधा बंधन में मनरेगा के तहत जो भी पौधा चयनित हैं उसे सही समय पर व्यवस्थित तरीके से लगाने, 15 अगस्त में जहां झंडोत्तोलन होना है और वहां प्लेटफॉर्म नहीं है वैसे जगहों में प्लेटफॉर्म बनवाना आदि निर्देश दिए गए। साथ ही पोटो हो खेल विकास योजना एवं विद्यालयों में दीदी बाड़ी योजनाओं की भी समीक्षा की गई।