खलारी। राँची उप विकास आयुक्त दिनेश यादव ने डीएमएफटी से योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर खलारी के लोगों से विचार विमर्श किया। इस विषय पर उप विकास आयुक्त दिनेश यादव की अध्यक्षता में खलारी प्रखंड सभागार में एक बैठक की गई।
डीडीसी ने बैठक में उपस्थित पंचायत के प्रतिनिधियों से कहा कि खलारी के विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है। आवश्यकता है, बड़ी व सही योजनाओं का चयन। उन्होंने कहा कि खलारी में पानी की समस्या जटिल है। इसे प्राथमिकता में लेकर हर हाल में दूर करना है। बैठक में मौजूद पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अभियंताओं व पंचायत प्रतिनिधियों से पानी से संबंधित विभिन्न योजनाओं पर चर्चा किया गया। योजनाओं में खलारी से होकर गुजरने वाली नदियों पर बांध बनाना, बंद कोयला व चूना पत्थर खदान में जमा पानी, डीप बोर आदि पर विचार किया गया। इसके अलावा वायु प्रदूषण से बचाव के लिए प्रयोग के तौर पर एक एअर प्यूरीफायर व रोड स्वीपर व्हीकल की खरीदारी की जाएगी। इसके अलावा दो कोल्ड स्टोरेज, छठ तालाबों की सफाई व घाटों का निर्माण, मैरेज हाल, मैगजीन के निकट मुक्तिधाम में शवदाह शेड, शव वाहन, कचरों की सफाई सुनिश्चित करना, बुकबुका में इनडोर-आउटडोर स्टेडियम, पार्क, पुस्तकालय, शहीद चौक का सुन्दरीकरण, पहाड़ी मंदिर परिसर में हाईमास्क लाइट, आवश्यक सड़कें, बड़ा नाला, नालियां, बुकबुका व तुमांग में केज कल्चर विधि से मछली पालन, डायलिसिस मशीन सहित अन्य योजनाओं पर चर्चा कर निर्णय लिया गया। इनडोर स्टेडियम के लिए एसीसी क्लब भवन का निरीक्षण किया और संबंधित जानकारी ली। योजनाओं के क्रियान्वयन के दौरान गुणवत्ता को लेकर सजग रहने कहा। बैठक में प्रखंड प्रमुख सोनी तिग्गा, जिप सदस्य खलारी पूर्वी शाल्या परवीन, जिप सदस्य खलारी पश्चिमी सरस्वती देवी, विधायक प्रतिनिधि श्यामसुन्दर सिंह, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता आनंदकुमार सिंह, बीडीओ लेखराज नाग, सीओ शिशुपाल आर्य, डीएमएफटी के अधिकारी, सहायक अभियंता देवानंद सिंह, कनीय अभियंता दीपांकर, पंचायतों के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य सहित क्षेत्र के बुद्धिजीवी मोजूद थे।