22.1 C
Ranchi
Thursday, September 19, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsDumriडुमरी में हुई एनडीए की जनसभा, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा-हेमंत...

डुमरी में हुई एनडीए की जनसभा, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा-हेमंत सरकार हर मोर्चे पर फेल…खो चुकी है अवाम का भरोसा

गिरिडीहः डुमरी उपचुनाव को लेकर एनडीए के दिग्गज नेताओं का चुनाव प्रचार शुरू हो चुका है। गुरुवार को इसी क्रम में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो की जनसभा डुमरी के ससारखो में आयोजित हुई। बारिश के बावजूद ग्रामीणों की भीड़ जुटी, जबकि जनसभा में भाजपा अध्यक्ष महादेव दुबे, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साहु, पूर्व मंत्री सह आजसू नेता और डुमरी से एनडीए की प्रत्याशी यशोदा देवी भी शामिल हुई।

‘जनता का मिलेगा आशीर्वाद…यशोदा देवी पहुंचेगी विधानसभा…!’

जनसभा में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला। कहा कि इसी डुमरी में पहले क्षेत्र के लोग भय के माहौल में जगरन्नाथ महतो को वोट दिया करते थे। क्योंकि उन्हें वोट देने वाला ही सुरक्षित माना जाता था। लेकिन अब माहौल बदला है। हेमंत सरकार के कार्यकाल में जनता को भयभीत करनेवाले ऐसे नेताओं को खुली छूट मिली हुई थी…ये बदस्तूर जारी है। हेमंत सरकार पर राज्य की जनता ने भरोसा कर सरकार बनाने में सहयोग दिया। लेकिन हेमंत सरकार के कार्यकाल में जनता में गहरी निराशा है. अब तो सिर्फ घोषणा और झूठे वादे ही हेमंत सरकार की पहचान बन चुकी है। आजसू सुप्रीमो ने एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को जनता के लिए संघर्ष करनेवाली महिला बताते हुए कहा कि जनता के आशीर्वाद से जब यशोदा देवी विधानसबा पहुंचेगी, तो मकसद सिर्फ एक होगा। हर हाल में डुमरी का विकास करना। जनसभा को भाजपा नेता सुरेश साहु, प्रदीप साहु और पूर्व मंत्री ने भी संबोधित किया।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments