27.1 C
Ranchi
Thursday, September 21, 2023
HomeCrimeकई घटनाओं में संलिप्त 6 अपराधियों को कोर्रा पुलिस ने धर दबोचा

कई घटनाओं में संलिप्त 6 अपराधियों को कोर्रा पुलिस ने धर दबोचा

बताया जाता है कि गुप्त सूचना यह प्राप्त हुई कि चोरी एवं गृहभेदन जैसे काण्डों में वांछित अपराधी सुमित कुमार वर्मा अपने सहयोगियों के साथ मरियम टोला, दीपुगढा स्थित एक मकान में छिपा हुआ है, वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार थाना प्रभारी कोर्रा के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन कर मरियम टोला स्थित बताए हुए घर पर विधिवत छापामारी की गई एवं घर से सुमित कुमार वर्मा एवं युवराज दास को विधिवत गिरफ्तार किया गया। सुमित कुमार : वर्मा कोर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए कई काण्डों में बांछित अभियुक्त है। गिरफ्तार सुमित कुमार वर्मा एवं उनके सहयोगियों के निशानदेही पर लोहसिंघना थाना क्षेत्र अंतर्गत इन्द्रपुरी चौक के समीप वारिस मोबाइल दुकान से एवं सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुम्हारटोली स्थिल बादल सोनी के घर से कई चोरी के सामानों की विधिवत बरामदगी की गई एवं विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए कोर्रा थाना काण्ड संख्या 252/23 दिनांक 02.09.23 धारा 414/34 भा0द0वि0 के तहत काण्ड दर्ज कर घटना में संलिप्त कुल 06 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि अभियुक्त सुमित वर्मा व युवराज दास के द्वारा मरियम टोला स्थित दिवाकर सिंह, नागेश्वर मेहता तथा मटवारी सुजॉय सुमान्ता गली स्थित एक घर में गृहभेदन की घटना को अंजाम दिया गया था। इन घरो में घटना को अंजाम देने के बाद सुमित वर्मा के द्वारा चुराई संपत्ति को अपने पिता पप्पु वर्मा उर्फ पप्पु राम व मामा अमित राम को दिया गया था। तत्पश्चात पप्पु वर्मा उर्फ पप्पु राम एवं अमित राम के द्वारा वारिस मोबाइल दुकान व सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुनार बादल सोनी तथा आर0एल0 ज्वेलर्स दुकान में चुराई गई संपत्ति को खपाया गया था। उक्त काण्ड में शामिल सभी लोगो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया तथा चुराई गई संपत्ति की बरामदगी हेतु छापामारी जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त :

(1) सुमित कुमार वर्मा पे0 पप्पु वर्मा उर्फ पप्पु राम

(2) युवराज दास पे) पास्कल प्रभु दास (3) पप्पु वर्मा उर्फ पप्पु राम पे० स्व० शंकर राम तीनो सा) मरियम टोला, दीपुगढा थाना कोर्स

(4) अमित राम पे ) बच्चु राम सा० कोलघट्टी थाना लोहसिंघना

(5) मो0 रईस पे) स्व0 मो0 मेराज सा० लाखे थाना मुफ्फसिल

(6)

बादल सोनी पे मोहन सोनी सा कुम्हारटोली थाना सदर, को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

News – Vijay Chaudhary

powered by Advanced iFrame free. Get the Pro version on CodeCanyon.

Most Popular

Recent Comments