30.1 C
Ranchi
Tuesday, May 6, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsLateharआम आदमी पार्टी के झारखंड प्रदेश प्रवक्ता श्री सौरभ श्रीवास्तव के पिता...

आम आदमी पार्टी के झारखंड प्रदेश प्रवक्ता श्री सौरभ श्रीवास्तव के पिता पर जानलेवा हमला

लातेहार – आम आदमी पार्टी के झारखंड प्रदेश प्रवक्ता श्री सौरभ श्रीवास्तव के पिताजी जो वर्तमान में लातेहार के चंदवा स्थित बना चकला के कॉर्पोरेट पावर लिमिटेड में बतौर सुरक्षा प्रमुख पदस्थापित हैं पर कल रात scrap की चोरी में लिप्त हथियारबंद गिरोह ने जानलेवा हमला कर दिया जिसमें उन्हें गंभीर चोटे आई हैं.

उनका इलाज चंदवा स्थित इंदिरा अस्पताल में किया जा रहा है जहां उनकी हालत अभी स्थिर बनी हुई है.

झारखंड वीकली की टीम से बात करते हुए आम आदमी पार्टी, रांची अध्यक्ष  श्री सतेन्द्र सिंह ने कहा राज्य मे कानून व्यवस्था दिन ब दिन बिगड़ती जा रही है, आम तो आम बड़े लोग भी अपने आप को सुरक्षित महसुश नहीं कर रहे है उन्होंने आगे कहा आम आदमी  परिवार इस घटना पर बेहद अफसोस प्रकट करती है और हेमंत सरकार से इसके उच्च स्तरीय जांच की मांग भी करती है।

आम आदमी पार्टी झारखंड संकट की इस घड़ी में श्री श्रीवास्तव और उनके परिवार के साथ खड़ी है.

सतेन्द्र सिंह | अध्यक्ष | रांची | आम आदमी पार्टी , झारखंड

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments