23.1 C
Ranchi
Tuesday, September 17, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsDhanbadगिरिडीह में तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी के दूसरे दिन अतिथियों ने कार्यक्रम...

गिरिडीह में तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी के दूसरे दिन अतिथियों ने कार्यक्रम स्थल पर लगी प्रदर्शनी का भ्रमण किया, योजना संबंधी जानकारियों की सराहना की गई

प्रदर्शनी हमें एक अच्छा नागरिक बनने की प्रेरणा देती है: डीएसई, विनय कुमार

गिरिडीह शहर में प्रदर्शनी को लेकर जागरूकता रथ चलाया गया

प्रदर्शनी स्थल पर क्विज, निबंध व चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन…क्विज के विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कृत किया

गिरिडीह : भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय अंतर्गत केंद्रीय संचार ब्यूरो की क्षेत्रीय धनबाद इकाई द्वारा गिरिडीह जिला प्रशासन के सहयोग से अमृत महोत्सव अंतर्गत पोषण माह, स्वच्छता ही सेवा, मेरी माटी मेरा देश अभियान पर 27 सितंबर से गिरिडीह कॉलेज परिसर में चल रही तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी के दूसरे दिन गुरुवार को गिरिडीह के जिला शिक्षा अधीक्षक विनय कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। साथ ही क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी प्रवीण कुमार तथा सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी, शिक्षा विभाग अभिनव कुमार सिन्हा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। सभी ने कार्यक्रम स्थल पर लगी प्रदर्शनी का भ्रमण करते हुए इसमें दी गई योजना संबंधी जानकारियों की सराहना की। इसके बाद सभी अतिथियों को अंगवस्त्र, मेमेंटो और पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि व डीएसई विनय कुमार ने कहा कि केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा जिले में लगाई गई यह काफी अच्छी प्रदर्शनी है, जिसका इसके दर्शकों पर एक ‘ लास्टिंग इंप्रेशन’ पड़ेगा। यह हमें एक बेहतर नागरिक बनने की प्रेरणा देने के साथ साथ हमारी देश प्रेम की भावना को भी जागृत करती है।

जिला प्रशासन की ओर से पोषण अभियान पर लगे हैं आकर्षक स्टॉल  

क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने कहा कि प्रदर्शनी में एक तरह से पूरा जीवन चक्र दिखाया जा रहा है। नवजात शिशुओं के पोषण से लेकर बीते इतिहास का अमृत महोत्सव। इस प्रदर्शनी का निचोड़ हमारे स्वास्थ्य, शिक्षा और संस्कार को सुधारने का काम करना है। वहीं गिरिडीह शिक्षा विभाग के सहायक प्रोग्राम अधिकारी अभिनव कुमार ने छात्रों को कहा कि आप यहां से जो भी सीख कर जाएं दूसरों को भी इसके बारे में बताएं। इससे पूर्व क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी केंद्रीय संचार ब्यूरो, धनबाद ओंकार नाथ पांडेय ने सीबीसी धनबाद द्वारा लगाई गई इस तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी की विषयवस्तु से सभी अतिथियों और दर्शकों का परिचय कराया। प्रदर्शनी स्थल पर गिरिडीह जिला प्रशासन के समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा पोषण अभियान पर आकर्षक स्टॉल भी लगाये गये हैं।

शिक्षक-शिक्षिकाओं का अहम योगदान

प्रतियोगिताओं के आयोजन एवं समन्वय में सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी राजकिशोर पासवान, गिरिडीह कॉलेज, तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की वेंगाबाद और सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, गिरिडीह शाखा के छात्रों ने हिस्सा लिया। साथ ही शिक्षक/शिक्षिकाओं जैसे श्रीमती मोनिशा मित्र और श्रीमती प्रियंका कुमारी ने अहम योगदान किया। विभाग से जुड़े कला निकेतन के कलाकारों द्वारा महिलाओं और नवजात शिशु के पोषण विषय पर रोचक नाटक का भी मंचन किया गया। इसके अलावा जागरूकता रथ को भी प्रदर्शनी पर जानकारी फैलाने हेतु दूसरे दिन भी गिरिडीह सदर में चलाया गया

 

 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments