गिरिडीह : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर ईडी की छापामारी एवं उनकी गिरफ्तारी के विरोध में गिरिडीह की आम आदमी पार्टी शुक्रवार को आम आदमी पार्टी झारखंड के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा के नेतृत्व में गिरिडीह टावर चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन करके केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। संजय सिंह को रिहा करो, तानाशाही बंद करो, जांच एजेंसियों का दुरुपयोग बंद करो, लोकतंत्र की हत्या करना बंद करो, स्वतंत्र पत्रकारों का दमन बंद करो, विपक्षियों का दमन बंद करो, बोल रे साथी हल्ला बोल तानाशाही पर हल्ला बोल, बोल रे साथी हल्ला बोल जांच एजेंसियों के दुरूपयोग पर हल्ला बोल, नरेन्द्र मोदी मुर्दाबाद, आम आदमी जिन्दाबाद, अरविन्द केजरीवाल जिन्दाबाद, आम आदमी पार्टी जिन्दाबाद आदि नारे लगाए गए।
संजय को भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने से बौखला गई है भाजपा: केएम शर्मा
मौके पर आम आदमी पार्टी झारखंड के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ उठ रही आवाज को दबाने के लिए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। संजय सिंह आन्दोलन की कोख से निकले हुए नेता हैं। ईमानदार नेता हैं। न्यायालय से दूध का दूध और पानी का पानी बहुत जल्द हो जाएगा। विदित हो कि संजय सिंह ने राज्यसभा में अडानी मोदी भाई भाई का नारा लगाया था और देश की सारी संपत्ति अडानी के हवाले किए जाने की जेपीसी का गठन करके जांच की मांग की थी। आम आदमी पार्टी के युवा नेता गौरीशंकर यादव ने कहा कि जाति जनगणना की रिपोर्ट आने से भी भाजपा की नींद उड़ गई है और अब तो पूरे देश में जाति जनगणना की मांग उठने लगी है। धर्म का मुद्दा अब चल नहीं पा रहा है। पुतला दहन कार्यक्रम में मुर्शीद मिर्जा, सहदेव ठाकुर, तैयब अंसारी, कासीम अंसारी, सकलदेव यादव, मोनाजिर अंसारी, मो सोहराब रैन, मो नईमउदीन, मो. मेहबूब, नरेश यादव, मो. शब्बीर, मो. जावेद मिर्जा, शाहीद अंसारी, मुकेश कुमार, मो आलम, राजन कुमार, मो. शाहीद खान, मो फैयजान, मो मंजूर शेख, मो. हसनैन, सुशील कुमार, मो इरफान सहित कई लोग मौजूद थे।