30.1 C
Ranchi
Sunday, September 22, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariसीआईएसएफ एनके एरिया और पिपरवार यूनिट ने सुरक्षा एजेंसियों की टीम के...

सीआईएसएफ एनके एरिया और पिपरवार यूनिट ने सुरक्षा एजेंसियों की टीम के साथ किया संयुक्त मॉक ड्रील

खलारी। सीआईएसएफ मुख्यालय के निर्देश पर शुक्रवार को केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल एनके एरिया और पिपरवार यूनिट के द्वारा अन्य सुरक्षा एजेंसियों की टीम के साथ धरना प्रदर्शन विषय पर एक मॉक ड्रील किया गया। इस मॉक ड्रील में सीआईएसएफ उप कमांडेंट मृत्युंजय स्वामी डी के नेतृत्व में अग्निशमन दल, सीसीएल मेडिकल टीम, एसआईएसएफ, खलारी थाना, सीसीएल सिक्यॉरिटी टीम के सदस्य शामिल हुए। सीआईएसएफ उप कमांडेंट मृत्युंजय स्वामी डी ने बताया कि क्षेत्र विशेष में होंने वाले खतरों और आपदाओं आदि से समुचित तौर पर निबटने के लिए सीआईएसएफ मुख्यालय के निर्देश पर नियमित तौर पर मॉक ड्रील का अभ्यास कराया जाता है ताकि भावी खतरों और प्रतिकूल परिस्थितियों पर कुशलतापूर्वक नियंत्रण पाने के लिए हर समय तैयार रहा जा सके। मॉक ड्रील में सभी टीम के लोगों का काफी बेहतरीन प्रदर्शन रहा। मॉक ड्रील में सीआईएसएफ निरीक्षक विकाश कुमार, निरीक्षक रविरंजन कुमार , निरीक्षक आर के सरोज के अलावा सीआईएसएफ 65 बल सदस्य के साथ खलारी पुलिस से एएसआई मिशील सोरेन, आरक्षी सुलेराम, आरक्षी गुडविन कण्डुलन, एसआईएसएफ से सहायक उप निरीक्षक नागेंद्र चौधरी, प्रधान आरक्षी संजय कुमार महतो, सीसीएल अगिनशामन दल से श्री चन्द्रू आदि ने भाग लिया।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments