खलारी: जेहलीटांड स्थित केडीएच माइंस से हो रही कोयले की खुली तौर पर लूट, सीसीएल प्रशासन इसे रोकने में नाकाम। स्थानीय लोगों के मुताबिक लोग सुबह 3 बजे ही खदान में प्रवेश करते हैं और बेखौफ कोयले की चोरी करते हैं। देश की सम्पत्ति की लूट को बिना किसी रोकटोक के अंजाम दिया जा रहा है।
धड़ल्ले से बिना नंबर वाली गाड़ियों से हजारों टन कोयला माइंस से ले जाया जा रहा है। केडीएच माइंस से निकला कोयला चामा, मांडर, बिजुपाड़ा, मायापुर, ब्राम्बे ईत्यादि क्षेत्रों में बेचा जा रहा हैं। कोयले का यह काला कारोबार लाखों-करोड़ों में खेला जा रहा है जिसे देखने-पूछने वाला कोई नहीं।स्थिति की गंभीरता कुछ इस प्रकार है कि CISF के जवान मौजूद तो होते हैं लेकिन लोगों की संख्या के सामने निर्बल दिखाई देते हैं। स्थानीय लोगों की मांग है कि सीसीएल प्रशासन इस पर सख्त कार्यवाही करे और जल्द से जल्द किसी निष्कर्ष पर पहुँचे।
News – Kusum Kumari