खलारी। जवाहर लाल नेहरू हॉकी सोसाइटी नई दिल्ली द्वारा आयोजित 29वीं चरणजीत राय नेहरू गर्ल्स ( अंडर-17 ) राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता 2023 के फाइनल में उप विजेता रही झारखंड की टीम का शुक्रवार को खलारी रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया। टाटा-मुरी ट्रेन से उतरते ही सिविल सोसायटी डकरा-खलारी और 40प्लस क्रिकेट टीम के सदस्यों ने टीम के सभी खिलाड़ियों,कोच, मैनेजर को माला पहनाकर और बुके देकर स्वागत व सम्मानित किया। पूरे प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर लौटी टीम के कप्तान, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी और कोच करुणा पूर्ति, मैनेजर एम्मा बाड़ा ने कहा कि उप विजेता रहने पर जिस मायूसी से हमलोग लौट रहे थे वह खलारी पहुंचकर खुशी में बदल गया। खलारी वासियों के स्वागत और सम्मान ने हमें अभिभूत कर दिया है। सिविल सोसायटी के कमलेश प्रसाद ने कहा कि नवरात्र के एक दिन पहले चैंपियन बेटियों का स्वागत कर खलारीवासी भी गौरवान्वित है। झारखंड शिक्षा परियोजना के चंद्रदेव सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में झारखंड शिक्षा परियोजना की टीम पहली बार भाग ली थी और जब पूर्व चैंपियन हरियाणा की टीम को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची थी इसके बाद सेमिफाइनल और फाइनल में झारखंड की खिलाड़ी दर्शकों का फेवरेट टीम बनी रही। फाइनल में टीम मिजोरम से 3-4 के मामुली अंतर से उप विजेता रही है। बाद में चंद्रदेव सिंह के नेतृत्व में टीम सड़क मार्ग के रास्ते रांची के लिए रवाना हुई। इस अवसर पर खलारी रेलवे स्टेशन के टीआई उमेश प्रसाद,धीरेन्द्र प्रसाद,भरत थापा, कार्तिक पांडेय, मुनेश्वर मुन्ना,डोमरचंद महतो, राजेश सिंह, विकास सिंह, रंथु उरांव, गोपाल गंझू, अवधेश चौहान, जगदीश चौहान, बुटन चौहान,दशरथ तुरी, प्रवीण कुमार आदि मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर राज्य शिक्षा सचिव के रवि कुमार ,राज परियोजना निदेशक किरण पासी, कार्यक्रम पदाधिकारी धीर सेन सोरेंग एवं खेलकूद कोषांग के सभी सदस्यों ने पूरी टीम को बधाई दी है।