22.1 C
Ranchi
Monday, November 25, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariखलारी थाना में हुई शांति समिति की बैठक

खलारी थाना में हुई शांति समिति की बैठक

खलारी। खलारी थाना परिसर में दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता खलारी थाना प्रभारी पुनि फरीद आलम ने की। बैठक में उपस्थित क्षेत्र के दुर्गा पूजा समिति के प्रतिनिधियों ने अपनी व्यवस्था की जानकारी दी तथा परेशानियों को बताया। थाना प्रभारी ने कहा कि जिला से जो भी गाइडलाइन मिला है उसे सभी को पालन करना है। रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर वर्जित है। यदि कोई शिकायत करेगा तो कार्रवाई की जाएगी। कहा कि केवल अनुज्ञप्तिधारी शराब विक्रेता ही शराब बेचने के हकदार होंगे। गश्ती दल को निर्देशित कर दिया गया है, अनुज्ञप्तिधारी शराब विक्रेता के अतिरिक्त कोई भी शराब या किसी प्रकार के नशा का सामान बेचता पकड़ा गया तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने खासकर महिलाओं से अपील किया कि वे खलारी थाना पुलिस को सीधे जानकारी दें। पुलिस को सूचना देने वाले हर नागरिक का नाम गोपनीय रखा जाएगा। पूजा समितियों को पंडाल से हटकर पार्किंग की व्यवस्था करने तथा वहां दो वोलेन्टीयर्स रखने का सुझाव दिया। कहा कि किसी भी दुर्गा पूजा पंडाल आने जाने के रास्ते के अगल बगल पूरे नवरात्र तक मांस मछली बेचने पर प्रतिबंध रहेगा। सीसीएल एनके एरिया प्रबंधन को भी पूजा पंडालों के आसपास आवश्यक व्यवस्था करने कहा गया। बैठक को प्रखंड प्रमुख सोनी तिग्गा, मुखिया तेजी किस्पोट्टा, रतिया गंझू, कृष्णा चौहान, विकास दुबे आदि ने भी संबोधित किया। बैठक में मुखिया मलका मुंडा, अनि संदीप कुमार, अनि बाजो रजक, सअनि सहदेव महतो, सअनि अखिलेश सिंह, सअनि देववंष, मुंशी बीएन यादव, ललनप्रसाद सिंह, सुनीलकुमार सिंह, कृष्णा चौहान, अशर्फी राम, मुन्नू शर्मा, राजू गुप्ता, कार्तिक पांडेय, नारद राम, फैयाजुद्दीन सिद्दीकी, सुशील अग्रवाल, शत्रुंजय सिंह, विक्की सिंह, इस्माइल अंसारी, सुरेश यादव, सलामत अंसारी, राजू सिंह, मो जफरूद्दीन अंसारी, राजीव सिन्हा, जहीर अंसारी, प्रदीप ठाकुर, बजरंगी साव सहित अन्य सदस्य व पूजा समिति के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments