30.1 C
Ranchi
Sunday, September 22, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariधमधमिया में नवरात्र तक मांस मछली बिक्री बंद रखने की अपील

धमधमिया में नवरात्र तक मांस मछली बिक्री बंद रखने की अपील

खलारी। धमधमिया दुर्गा पूजा कमेटी ने पूरे धमधमिया क्षेत्र में मांस मछली सहित अन्य मांसाहारी सामग्री नहीं बेचने की अपील की है। कमेटी ने धमधमिया क्षेत्र में दो जगहों पर हो रही दुर्गा पूजा आयोजन तथा नवरात्र को देखते हुए यह अपील किया है। तुमांग के पंसस सहदेव महली ने कहा कि दुर्गा पूजा महोत्सव व नवरात्र का नौ दिन सनातन धर्मावलंबियों के लिए भक्ति और श्रद्धा का समय होता है। इस भावना को ध्यान में रखकर मांसाहारी सामग्री नहीं बेचने का आग्रह किया गया है। मालूम हो कि पूजा पंडालों तक आने जाने के रास्ते में ऐसे भी जिला प्रशासन की ओर से मांसाहारी पदार्थ बेचने पर प्रतिबंध है।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments