खलारी। ऑल इंडिया एससी एसटी बीसी इम्पलाइज कर्डिनेशन काउँसिल एनके एरिया अध्यक्ष रविन्द्र पासवान ने एनके एरिया महाप्रबंधक को पत्र देकर करकट्टा स्थित सीसीएल आवासीय कॉलोनी में कचरा और गंदगी के अंबार की सफाई के लिए डे-टु-डे सफाई कार्य को नियमित करने की मांग की है। पत्र के माध्यम से उन्होने बताया कि सीसीएल आवासीय कॉलोनी में कचरा और गंदगी का अंबार लगा हुआ है। वहीं नालियां भी जाम होकर बजबजा रही है। एनके प्रबंधन के द्वारा सफाई कार्य के लिए टेंडर कर सवेंदक के माध्यम से डे-टु-डे सफाई कार्य को षुरू करवाया गया था। लेकिन डे-टु-डे सफाई कार्य सही ढंग से नही होने के कारण नाकामयाब साबित हो रहा है। कहा कि आवासीय कॉलोनी में जमा कचरा और गंदगी से कॉलोनीवासियों में कई तरह की बिमारी होने का खतरा बना हुआ है। श्री पासवान ने कहा कि वर्तमान में डेंगु का प्रकोप बढ़ा हुआ है। अगर कॉलोनी से कचरा, गंदगी और नालियों को साफ नही कराया गया तो बिमारियों को होने से रोका नही जा सकता है। अंत में उन्होने महाप्रबंधक से कॉलोनी में साफ-सफाई्र का कार्य नियमित करने का आग्रह किया।