17.1 C
Ranchi
Monday, November 25, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariराज्यस्तरीय अंग्रेजी और संस्कृत प्रश्न मंच प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर...

राज्यस्तरीय अंग्रेजी और संस्कृत प्रश्न मंच प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने लहराया परचम, अंग्रेजी व संस्कृत में दूसरा स्थान

खलारी। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर डकरा में मंगलवार को राज्यस्तरीय अंग्रेजी एवं संस्कृत प्रश्न मंच प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने एवं विद्यालय का नाम रौशन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

दो दिवसीय प्रांतीय/राज्य स्तरीय संस्कृति महोत्सव सह प्रश्न मंच प्रतियोगिता 2023 का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर 3/सी बोकारो में किया गया जिसमें वैदिक गणित, अंग्रेजी, संस्कृत, विज्ञान, कम्प्यूटर, कथा कथन, पत्र वाचन विषयों को समावेश किया गया था। इस प्रतियोगिता में शिशु वर्ग, बाल वर्ग, किशोर वर्ग एवं तरुण वर्ग के अपने विद्यालय के कुल 36 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें किशोर वर्ग से स्मिता कुमारी, अंजलि कुमारी एवं पूजा कुमारी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। दूसरे तरफ़ तरुण वर्ग से संदीप कुमार, कृष्णा कुमार एवं दीपिका कुमारी ने दूसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया। मंगलवार को इन सभी विद्यार्थियों को विद्यालय परिवार की ओर से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया और इनके हौसले को बढ़ाया गया।

इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य गोपाल मिस्त्री विश्वकर्मा ने कहा कि विद्यालय  कुल आठ पुरस्कार प्राप्त किया है। ऐसी प्रतियोगिताओं से बालकों का सर्वांगिंग विकास होता है। हम ऐसे बालकों का निर्माण करते हैं जो समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को साथ लेकर चलें। हमारा यह प्रयास होता है कि हमारे बालक कई भाषाओं के ज्ञानी बनें। विश्व गुरु वही बन सकेगा जो विश्व के कई भाषाओं का ज्ञाता होगा। हमारे विद्यालयों में राष्ट्र सर्वोपरि के भावना की शिक्षा बालकों को दी जाती है। जब वे अपने राष्ट्र के प्रति कर्तव्य निष्ठ होंगे तभी हमारा  विश्व गुरु बनने का सपना साकार हो सकेगा। इस प्रकार के कार्यक्रमों से हम अपने भैया-बहनों के अंदर की भावनाओं का प्रकटीकरण करते हैं, ताकि वे समाज में अग्रणी भूमिका निभा सकें। विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments