14.1 C
Ranchi
Saturday, November 23, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariरैयतों के नौकरी मुआवजा को लेकर खलारी अंचल कार्यालय में हुई त्रिपक्षीय...

रैयतों के नौकरी मुआवजा को लेकर खलारी अंचल कार्यालय में हुई त्रिपक्षीय बैठक

खलारी। खलारी अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी शिशुपाल आर्या के अध्यक्षता में शुक्रवार को खलारी अंचल अन्तर्गत पिपरवार रेलवे लाइन हेतु अधिग्रहित भूमि से सम्बंधित रैयतों के साथ एक बैठक की गई। बैठक में पिपरवार एजीएम निरंजन सेनापति तथा पिपरवार फेज वन के रैयत उपस्थित थे। बैठक में रैयतों ने पिपरवार रेल साइडिंग लाइन हेतू अधिग्रहित जमीन के बदले मिलने वाले नौकरी मुआवजा में हो देरी को लेकर अपना रोष प्रकट किया। कहा कि बार बार आश्वासन देकर उनकी नौकरी मुआवजा संबंधित मामले पर कोई ठोस पहल नहीं हो पाता है। वहीं खलारी अंचल एवं सीसीएल प्रबंधक के अधिकारियो ने उनकी समस्यायो को जल्द समाधान करने का भरोसा दिया। साथ ही यह भी वार्ता हुई कि अंचल प्रबंधक एवं अपर समाहर्ता के साथ 31 अक्टूबर को बैठक कर रैयतों का समस्याओ का समाधान करने का आश्वासन दिया गया। बैठक में रैयत विस्थापित मोर्चा का अध्यक्ष शिवनारायण लोहरा, रामधारी गंझू, हेमलाल गंझू, रतिया गंझू, राधेश्याम प्रसाद, कृष्णा भोगता, सुनिल मुण्डा, ताहिर अंसीरी, फिरोज खान, सुकरा गंझू, भरत महतो आदि रेयत मौजूद थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments