27.1 C
Ranchi
Sunday, September 22, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariसीसीएल सीएमडी ने एनके एरिया के कोयला खदानों का किया निरीक्षण

सीसीएल सीएमडी ने एनके एरिया के कोयला खदानों का किया निरीक्षण

खलारी। सीसीएल के सीएमडी वी वीरा रेड्डी ने शुक्रवार को एनके एरिया का दौरा किया। सीएमडी सबसे पहले डकरा वीआइपी क्लब पहुंचे जहां उन्होंने परियोजना पदाधिकारी के साथ बैठक कर तीन महीने के कोयला उत्पादन और डिस्पैच की समीक्षा की। जिसके बाद सीएमडी पूरनाडीह परियोजना पहुंचे और खदान का निरीक्षण किया। इस दौरान कोयला उत्पादन समेत जमीन संबंधित मामलों पर हो रही कार्रवाई की जानकारी परियोजना पदाधिकारी से ली। जिसके बाद सीएमडी केडीएच परियोजना पहुंचे और कोयला उत्पादन को देखा। परियोजना पदाधिकारी से अन्य मामलों की भी जानकारी ली। सीएमडी को परियोजना पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने जमीन संबंधित समस्याओं से अवगत कराया और बताया कि यदि जल्द जमीन नहीं मिलेगी तो कोयला उत्पादन प्रभावित होगा। सीएमडी वी वीरा रेड्डी ने जामुन दोहर और विश्रामपुर पंचायत के करकट्टा और बंद पड़ी आग लगी खदान का भी निरीक्षण किया। सीएमडी ने रांची डीसी से मिलकर यहां के लंबित मामलों पर जल्द समाधान निकालने का आश्वासन दिया। मौके पर प्रभारी महाप्रबंधक नरेश सिंह राणा, परियोजना पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह, एरिया सेल्स मैनेजर प्रहलाद मीणा आदि मौजूद थे

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments