खलारी। खलारी व चान्हो थाना क्षेत्र के सक्रिय ठग गिरोह के झाँसे में आकर दूसरे राज्यों के लोग एवं उनके परिजन ठगे जा रहे हैं। थाना क्षेत्र के ठगों द्वारा अन्य राज्यों के लोगों से सम्पर्क कर शादी के नाम पर पैसों की ठगी की जा रही है। मामला गुरुवार की सुबह का है जहाँ युपी के गांव मंझनपुर जिला कोसम्बी निवासी सोनू कुमार विश्वकर्मा को चान्हो थाना क्षेत्र के पिपरा टोली ग्राम कमाती निवासी राजेश कुमार ने शादी करवाने का झांसा देकर बीजूपाड़ा बुलवाया फिर शुक्रवार को उसे लेकर खलारी लाकर शादी की खरीदारी के नाम पर पैसे लेकर लड़की समेत चंपत हो गया। मामले के बारे में भुगतभोगी सोनू कुमार ने बताया कि राजेश ने उससे और उसके घरवालों से शादी के लिए सम्पर्क कर लड़की की फोटो दिखाई और सहमति बनने पर लड़की वालों को बेहद गरीब बताकर यूपी आने में असमर्थ बताते हुए अपने मोबाईल पर आठ हजार रुपए मंगाए। उसके बाद फिर शादी लड़की के घर से ही करने की बात कहकर लड़का समेत पाँच लोगों को टोरी बुलवाया। टोरी आने के बाद सभी को बीजूपाड़ा होटल में बुलाकर लड़की से मुलाकात करवाई। उसके बाद शादी के लिए खलारी लाकर शादी की खरीदारी करने के लिए चालीस हजार रुपये नगद लेकर दुसरे दिन सुबह शादी करने का झांसा देकर मौके से लड़की समेत चंपत हो गया और अपना मोबाईल फोन बंद कर दिया। बताया जा रहा है कि इससे पूर्व भी ऐसी घटना हो चुकी है
खलारी थाना क्षेत्र में इस तरह का यह तीसरा मामला है। अगर इस घटना पर स्थानीय प्रशासन संज्ञान ले तो घटना से जुड़े गिरोह का भंडाफोड़ हो सकता है और भविष्य में किसी अन्य के ठगे जाने की सम्भावना को कम किया जा सकता है साथ ही क्षेत्र की बदनामी भी रोकी जा सकती है।