12.1 C
Ranchi
Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariखलारी कोयलांचल में महाअष्टमी की पूजा सम्पन्न

खलारी कोयलांचल में महाअष्टमी की पूजा सम्पन्न

खलारी। खलारी कोयलांचल सहित आसपास के क्षेत्रों में रविवार को महाअष्टमी की पूजा पूरे विधि विधान के साथ की गई। महाअष्टमी की पूजा को लेकर क्षेत्र के सभी पूजा स्थलों में मां दुर्गा के महागौरी के रूप की पूजा हुई। पूजा स्थलों पर श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के दर्शन किए और मां का आशीर्वाद लिया। क्षेत्र के प्रसिद्ध श्रीजानकी रमण मंदिर में सुबह 8ः00 बजे महाअष्टमी पूजन, 11ः30 बजे पुष्पांजलि के बाद अपराह्न 04ः30 बजे संधी पूजा एवं बलिदान 05ः18 बजे सम्पन्न हुआ। वहीं शाम में 7ः30 बजे मन्त्रोचारण व पारम्परिक ढोल बाजे के साथ माँ दुर्गा की आरती की गयी एवं उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इसके साथ ही क्षेत्र के करकट्टा, धमधमियां, खलारी बाजारटांड़, चामा चौक, लपरा, हेसालोंग, नावाडीह सुभाषनगर, मोहननगर, चुरी, केडीएच, डकरा पीओ ऑफिस, डकरा बी-टाइप सहित अन्य जगहों पर भी महाअष्टमी की पूजा पुरे विधि विधान के साथ सम्पन्न हुई। क्षेत्र के मोहननगर स्थित बुढ़ी मां मंदिर और डकरा देवी मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने पुरी श्रद्धा के साथ मां का पूजन किया। वहीं पूजा स्थलों में बज रहे भक्ति गीत और मंत्रोच्चारण से पुरा वातावरण भक्तिमय हो गया है। इधर शांतिपुर्ण पूजा सम्पन्न कराने एंव सुरक्षा की दृश्टि से खलारी पुलिस के द्वारा क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग किया जा रहा है।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments