23.1 C
Ranchi
Wednesday, May 21, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariमहावीर मंडल शहीद चौक ने खीर महाभोग प्रसाद का किया वितरण

महावीर मंडल शहीद चौक ने खीर महाभोग प्रसाद का किया वितरण

खलारी। महावीर मंडल शहीद चौक खलारी के द्वारा महाअष्टमी के मौके पर शहीद चौक में महाभोग खीर प्रसाद का वितरण किया गया। श्रीजानकी रमन मंदिर में बलिदान विधान के बाद शहीद चौक में खीर प्रसाद का वितरण किया गया। वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में  आयोजक जितेन्द्र सिंह, युगेश्वर वर्मा, बजरंगी विश्वकर्मा, शेखर सिंह, उदयभान सिंह, पवन कुमार चंद्रवंशी, विजय तुरी, गुंजा गुप्ता, राकेश सिंह, राहुल कुमार गुप्ता, चितरंजन, अजय वर्मा, युवराज चन्द्रवंशी, यर्थाथ यादव, मुन्ना विश्वकर्मा, तेजस राठौर, राजवीर सिंह, संजय कामत, मनोज ठाकुर आदि शामिल थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments