खलारी। श्री जानकी रमण मंदिर खलारी में शरद पूर्णिमा उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शनिवार रात चंद्र ग्रहण लगने के कारण यह उत्सव रविवार रात में मनाया गया। इस मौके पर पुजारी सोनू दुबे ने भगवान की विशेष पूजा आरती की। कोरोना के बाद से श्री जानकी रमण मंदिर में शरद पूर्णिमा उत्सव नहीं मनाया जा रहा था। इस बार की पूजा कमेटी ने शरद पूर्णिमा उत्सव को फिर से शुरू किया है। आसपास के सैकड़ों श्रद्धालु रात में मंदिर पहुंचकर पूजा आरती में शामिल हुए। प्रसाद के रूप में दूध का खीर बनाया गया था। अंत में सभी श्रद्धालुओं के बीच खीर प्रसाद का वितरण किया गया। इस आयोजन में पूजा कमेटी के अध्यक्ष रंजनसिंह बिट्टू, सचिव अवधेश यादव के अलावा अजीत कुमार, कन्हैया झा, संजय कामत, सोनू सिंह, बजरंगी साव, संजय विश्वकर्मा, कृष्णा नायक, पवनराज सिंह, बबलू सिंह, अशोक रावत, सुनील प्रसाद बड़े, संतोष सिंह, अंबुज कर्मकार, प्रभाकर शर्मा, श्रीकांत शर्मा, धीरज बहादुर, सूरज वर्मा, शिवप्रसाद साहू, समर सेन, रामशेषण मिश्रा, सत्येन्द्र सिंह, अरविन्द सिंह, अमरभूषण सिंह, शशिकुमार सिंह, गिरिधर तिवारी, वर्षा उपाध्याय, शालिनी यादव, सरस्वती देवी, सिन्नी समाड, मुन्ना देवी, रमेश महतो, प्रदीप लोहरा, धीरेन्द्र प्रसाद, अरूण चौरसिया, दिनेश पांडेय घंटु आदि का सहयोग रहा।