31.6 C
Ranchi
Friday, April 4, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariमोहननगर में संत रामपालजी महाराज का प्रोजेक्टर के माध्यम से सत्संग में...

मोहननगर में संत रामपालजी महाराज का प्रोजेक्टर के माध्यम से सत्संग में शामिल हुए श्रद्धालु

खलारी। मोहननगर में रविवार को संत रामपाल जी महाराज का प्रोजेक्टर के माध्यम से आयोजित सत्संग में श्रद्धालु शामिल हुए। इस दौरान संत रामपालजी महाराज ने अपने वाचन में कहा कि आज समाज में सत्संग जरूरी है, सत्संग से ही पूर्ण परमात्मा कौन तथा कैसा है इसका ज्ञान होता है। इसलिए लोगों को चाहिए कि प्रत्येक दिन सत्संग में शामिल है। संत्सग का श्रवण कर हम सभी को शास्त्र अनुकूल भक्ति कैसे करनी है और पूर्ण गुरु कौन है इसका ज्ञान मिलता है। वहीं जन्म मृत्यु महाकष्ट पापों से कैसे बचा जा सकता है एवं पूर्ण मोक्ष कैसे मिलेगा इस ज्ञान के लिए सत्संग आवश्यक है। साथ ही हमे सत्संग समाज को सुरक्षित एवं युवा पीढ़ी में अच्छे संस्कार लाने और माता-पिता भाई बहनों की आदर करने का ज्ञान देता है। इस दौरान उपस्थित झारखंड राज्य के सेवादार प्रवीण दास ने उपस्थित लोगों को बताया कि संत रामपाल जी महाराज जी का सत्संग को साधना टीवी पर प्रत्येक दिन शाम 7ः30 बजे अवश्य देखे ताकि हमे अनुकल ज्ञान की प्राप्ति हो। सत्संग कार्यक्रम में जिला सेवादार दिनेश दास, खलारी प्रखंड सेवादार वीरेंद्र दास सहित अन्य सहयोगी अरुण दास, सुरेंद्र दास, महावीर दास, रमाकांत दास, पारस दास, आरती दासी, कुंती दासी एवं सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित थे।

 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments