दुमकाः झारखंड में अबतक के सबसे लंबे नवनिर्मित पुल को सूबे के सीएम हेमंत सोरेन ने सोमवार को जनता को समर्पित किया. मयूराक्षी नदी पर राज्य के सबसे लंबे पुल पर करीब 200 करोड़ की लागत आयी है. दुमका के कुमाड़बाद से मकरमपुर गांव के बीच बने इस पुल से झारखंड और बंगाल के लोगों को फायदा मिलेगा। कुछ दिनों बाद इस पुल को दिशोम गुरु शिबू सोरेन सेतू के नाम से जाना जाएगा. इसकी घोषणा सीएम ने की है. अपने दो दिवसीय दौरे पर दुमका पहुंचे सीएम ने कई अन्य योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। दुमका विधानसभा क्षेत्र की जनता की पुरानी मांग पर 198.11 करोड़ की लागत से पांच साल में 2.34 किलोमीटर यानी पहुंच पथ सहित लगभग 2800 मीटर लम्बे इस पुल का निर्माण किया गया है। मसानजोर डैम के जल संग्रहण क्षेत्र में शुमार मयूराक्षी नदी में दुमका के कुमड़ाबाद से मसलिया प्रखंड को जोड़ेगा।
रघुवर दास के कार्यकाल में रखी गई थी पुल की आधारशिला
जानकारी के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यकाल में 12 फरवरी 2018 को इस पुल की आधारशिला रखी गयी थी और कार्य प्रारंभ किया गया था। दो साल कोराना काल में पुल निर्माण कार्य की गति धीमी पड़ गई थी। इसके बाद सीएम हेमंत सोरेन और दुमका के झामुमो विधायक बसंत सोरेन की पहल पर इस पुल के निर्माण कार्य में तेजी आई. यह पुल इस क्षेत्र में सेल्फी ब्रिज के नाम से भी जाना जाता है. यहां हर दिन दुमका सहित आसपास के इलाकों से भारी तादाद में लोग इस पुल के साथ यहां की मनमोहक प्राकृतिक छटा को देखने पहुंचते हैं। इस पुल के बन जाने से अब दुमका से मसानजोर, मकरमपुर और मसलिया प्रखंड की दूरी घट कर महज 15 किलोमीटर रह गई है। अब मयूराक्षी नदी और मसानजोर डैम के उस पार बसे दर्जनों गांवों के लोगों के लिए जिला मुख्यालय आने-जाने में सहूलियत हो गई है. पहुंच पथ के साथ इस पुल की लंबाई 2800 मीटर है।
पुल का नाम ‘दिशोम गुरु शिबू सोरेन सेतु’ होगा…!
मुख्यमंत्री ने पुल के लोकार्पण के साथ 391.41 करोड़ की 11 योजनाओं का उद्घाटन और 143.26 करोड़ की लागत से 12 योजनाओं का शिलान्यास भी किया। इस मौके पर आयोजित समारोह में सीएम हेमंत सोरेन ने कृषि मंत्री बादल की मांग पर इस पुल का नामकरण दिशोम गुरु शिबू सोरेन सेतु रखने की दिशा में आवश्यक प्रक्रिया पूरी किये जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस पुल के बन जाने से दुमका, मसलिया और रानेश्वर प्रखंड के दर्जनों गांवों के लोगों के लिए आवागमन सुगम हो जायेगा। इस पुल के निर्माण से अब संतालपरगना की किस्मत संवारी जाएगी, इससे विकास के नए द्वार भी खुलेंगे.
कार्यक्रम में ये लोग हुए शामिल
पुल के उद्धघाटन के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार बिजली, पानी, सड़क के साथ आम जनों की समस्याओं के त्वरित निराकरण करने का संकल्प लिया है। इस संकल्प को साकार करने के लिए सरकार तेजी से कार्य कर रही है। इसलिए सर्वजन पेंशन योजना, सभी जरूरत मंद लोगों को राशनकार्ड, सावित्री बाई फूले सहित कई महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही है। कार्यक्रम को राजमहल सांसद विजय हांसदा, विधायक नलिन सोरेन, सीता सोरेन और जिला परिषद अध्यक्ष जायस बेसरा ने भी संबोधित किया।