पलामू : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पलामू में आयोजित पलामू प्रमण्डलीय रोजगार मेला कार्यक्रम में मंगलवार को पांच हजार से अधिक युवाओं को ऑफर लेटर प्रदान किया। लेकिन सीएम ने अपने संबोधन के क्रम में विपक्ष पर एक बार फिर कटाक्ष करते हुए कहा कि हमारी सरकार बनने के एक घंटे बाद से ही विपक्षी दल सरकार बनाने का सपना देखने लगे थे, कितने लोगों को तो इनलोगों ने सपने में मुख्यमंत्री भी बना दिया है। लेकिन जब-जब षड्यंत्र किया किया गया, तब-तब उन्हें मुंह की खानी पड़ी है। 20 साल में विपक्ष में बैठे झारखंडी विरोधी लोग सूबे को दीमक की तरह चाट गए, राज्य के प्रमुख विपक्षी दलों ने कभी भी लोगों को हक़-अधिकार से जोड़ने का काम नहीं किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि हम राज्य के लिए लड़ने, मरने और मिटने वाले लोग हैं। इन षड्यंत्रकारियों को अभी तो सत्ता से बाहर किये हैं, आनेवाले समय में इस राज्य से भी बेदखल कर देंगे.
‘हमने हजारों युवाओं को सरकारी नौकरी से जोड़ने का काम किया’
उन्होंने कहा कि हमने हमारे राज्य के लोगों को आवास देने के लिए केंद्र सरकार से आग्रह किया, पर वहां कोई सुनवाई नहीं हुई। इसलिए हम नई योजना बनाते हुए आठ लाख से अधिक लोगों को अबुआ आवास योजना से जोड़ने का काम करने वाले हैं। यह आवास प्रधानमंत्री आवास से भी बड़ा होगा। उन्होंने केन्द्र पर आरोप लगाया कि गैर-भाजपा शासित राज्यों के साथ वो सौतेला व्यवहार कर रही है। केंद्र सरकार को राज्य सरकार के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए। यह लोकतंत्र का चेहरा नहीं है। उन्होंने कहा कि हमने हजारों युवाओं को सरकारी नौकरी से जोड़ने का काम किया है, यह प्रक्रिया निरंतर जारी है। राज्यवासियों को 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली भी दे रहे हैं। हम मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना शुरू कर रहे हैं जिससे लोगों को आवागमन में आसानी हो सके। सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से लाखों बेटियों को जोड़ा गया है। हमने प्रत्येक पंचायत में पोटो हो खेल मैदान बनाने का काम किया है। साथ ही सिदो-कान्हू युवा खेल क्लब भी बनाया जा रहा है।
‘खेत खलिहान ही यहां के लोगों की लाइफलाइन है’
उन्होंने कहा कि झारखण्ड जैसे पिछड़े राज्य में अधिकतर गरीब लोग निवास करते हैं। खेत खलिहान ही यहां के लोगों की लाइफलाइन है। इसलिए हमने कई लोक-कल्याणकारी योजनाओं को शुरू किया है। सर्वजन पेंशन योजना लागू कर लाखों वंचित लोगों को हक़-अधिकार देने का काम किया गया है। हम गरीब लोगों को हरा राशन कार्ड के जरिए राशन दे रहे हैं उसमें भी केंद्र सरकार गोदामों से राशन नहीं लेने दे रहा है। हमें बाजार भाव से राशन लेना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आज पलामू प्रमण्डलीय रोजगार मेला कार्यक्रम में पांच हजार से अधिक युवाओं को ऑफर लेटर प्रदान करने का सौभाग्य मिला। आज के इस कार्यक्रम को छोड़कर श्रम विभाग के द्वारा आयोजित किये गए रोजगार मेला कार्यक्रमों में 30 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ने का काम किया गया है। हमने राज्य के स्थानीय युवाओं के लिए कानून भी बनाया है।