24.1 C
Ranchi
Friday, September 20, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariखलारी में मसीही परिवारों ने मृतात्माओं की शांति के लिए मनाया कब्र...

खलारी में मसीही परिवारों ने मृतात्माओं की शांति के लिए मनाया कब्र पर्व

खलारी। खलारी में मसीही परिवारों ने गुरूवार को कब्र पर्व मनाया। मसीही विश्वासी अपने मृत पूर्वजों को याद करते हैं। अपनी धार्मिक मान्यताओं में आस्था जताते हुए वे अपने-अपने परिवार और समाज के मृतात्माओं की परम शांति के लिए कब्रों की पूजा किए। पूजा से पुर्व जेहलीटांड़ कब्रिस्तान में मसीही विश्वासी अपने पूर्वजों के कब्रों की साफ-सफाई कर रंग रोगन किए। कब्र पर फूल-माला अर्पित कर एवं मोमबत्ती जलाकर मृतात्माओं की शांति के लिए परमपिता परमेश्वर की आराधना की। इस दौरान जेहलीटांड़ कब्रिस्तान में फादर हिलारूयस तिग्गा ने मिस्सा पूजा कराया तथा कब्रों पर जाकर आशीष किया। मौके पर फादर हिलारूस तिग्गा ने कहा कि कब्र पूजा से मृत आत्माओं के अलावा अपनी आत्मा को भी शांति मिलती है। वहीं उपस्थित फादर ऑस्कर टोप्पो ने भी अपना संदेश दिया। इस मौके पर सिस्टर जयंती, सिस्टर नेली, सिस्टर लुसिया, पारसनाथ उरांव, बबलू किसको, ज्ञान कुजूर, प्रकाश कुजूर, सी कुजूर, रॉबिन एक्का, जुवेल खलखो, ज्योति कुजूर, प्रफुल्लित लकड़ा, पुश्पा तिलवा, लीली एक्का, आशा एक्का, पूनम किस्कु, उशा रानी, नीलम कुजूर, करोलिना मिंज आदि मसीही विश्वासी उपस्थित थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments