14.1 C
Ranchi
Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariआर.सी.एम.एस एनके एरिया ने डकरा में की बैठक

आर.सी.एम.एस एनके एरिया ने डकरा में की बैठक

डकरा। डकरा वीआईपी सभागार में गुरूवार को आर.सी.एम.एस एनके एरिया की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता एनके एरिया अध्यक्ष बी.एन.पांडे की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए एरिया अध्यक्ष बी.एन.पांडे ने कहा कि मजदूरों को हो रहा आर्थिक नुकसान किसी भी किमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वर्तमान में एन.के. प्रबंधन के द्वारा चार दिन फिजिकल शाररिक उपस्थिति होने पर संडे डियुटी दिए जाने और सिक छुट्टी के दौरान पडने वाला रविवारीय भुगतान बंद है जिसे सैप का हवाला देकर प्रबंधन के द्वारा दिग्भ्रमित किया जा रहा है। वहीं संडे डियुटी के बदले पूर्व में रेस्ट छुट्टी आठ दिन जमा करने का प्रवधान था जिसें समाप्त कर दिया गया है। साथ ही उन्होने मांग करते हुए कहा कि एन.के. क्षेत्र में कार्य कर रहे असंगठित मजदूरों का बोनस भुगतान दिपावली पूजा से पहले किया जाए। वहीं बैठक के दौरान यूनियन के एनके एरिया सचिव अब्दुल्लाह अंसारी ने कहा कि प्रबंधन कोयला मजदूरों के साथ मनमानी करना बंद करें मजदूरों कि मिलने वाली सुविधाओं से अगर छेडछाड बंद नहीं होती हैं तो आर.सी.एम.एस उग्र आंदोलन करेगी जिसमें पुरे क्षेत्र का औद्योगिक माहोल अशांत हो जाएगा। उन्होने कहा कि 20 नवम्बर तक अगर प्रबंधन यूनियन की सभी मांगों पर विचार नहीं करती हैं तो 21 नवम्बर से एनके क्षेत्र की सभी परियोजनाओं में गेट मिटिंग तथा 25 नवम्बर को महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष घेराव किया जाएगा। इसके बाद खदान तथा कोयला डिसपेंच बंद किया जाएगा। जिसकी सारी जबादेही प्रबंधन की होगी। बैठक में मुख्य रूप से एनके एरिया अध्यक्ष बी.एन.पांडे, एनके एरिया सचिव अब्दुल्लाह अंसारी, पजू महतो, मुमताज अहमद, सुनील कुमार सिंह, सोनू पांडे, प्याहरी भगत, यशवंत पांडे, कमल मुंडा, अतुकुल्हा अंसारी, कुलदीप कुमार, बालमिकी दुबे, कुलेश्वर महतो, बालमुकुंद पांडे, प्रदीप पांडे, मो.ईशा, योगेंद्र प्रसाद, अशोक सिंह, मुमताज अंसारी, जसिम अंसारी, कृष्णा सिंह, अमजद खान, शेख सैयद सहित अन्य लोग मौजूद थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments