23.1 C
Ranchi
Sunday, April 20, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariमानकी कॉलोनी निवासी ओमप्रकाश यादव दो दिनों से है लापता, परिजनों ने...

मानकी कॉलोनी निवासी ओमप्रकाश यादव दो दिनों से है लापता, परिजनों ने खलारी पुलिस को दी सुचना

डकरा। मानकी कॉलोनी निवासी ओमप्रकाश यादव, पिता यदु यादव, पोस्ट राय, थाना खलारी, जिला रांची, झारखंड निवासी 2 नवंबर की शाम 4.30 बजे से घर से गाय को देखने के लिए निकले थे, लेकिन 24 घंटा बीत जाने के बाद भी घर वापस नहीं लौटे। जिसके बाद ओमप्रकाश यादव के घर वालों ने आस पास एवं रिश्तेदारो को भी इसकी जानकारी दी। आसपास तथा रिश्तेदारों से किसी तरह की जानकारी नही मिलने पर ओमप्रकाश यादव के परिजनों ने खलारी थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें परिजनों ने बताया कि ओमप्रकाश यादव की उम्र 32 वर्ष है। उसका रंग सांवला, बाल काला, चेहरा गोल, दाहिने पैर पर जला हुए का निशान है। लंबाई 5 फीट 7 इंच है। उसने पिंक शर्ट और ब्लू ट्राउजर पहना हुआ है। वहीं परिजनों ने गुमशुदा के संबंध में किसी भी तरह की सुचना देने के लिए मोबाइल नंबरों 7543086692, 7061748112, 8987978167 सम्पर्क कर देने का आग्रह किया है।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments