31.1 C
Ranchi
Saturday, May 3, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariराष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, सदस्य सुभाष रामनाथ पारधी ने किया दौरा

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, सदस्य सुभाष रामनाथ पारधी ने किया दौरा

सीसीएल , सीएमपीडीआई प्रबंधन एवं काउंसिल के साथ बैठक

 

रांची/खलारी। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार के सदस्य सुभाष रामनाथ पारधी के झारखंड आगमन पर कॉउन्सिल के कोल इंडिया अध्यक्ष  गोरेलाल पासवान ,कार्यकारी अध्यक्ष एवं महामंत्री  बृजकिशोर पासवान के द्वारा शॉल ओढ़ाकर,बुके,माला पहनाकर हवाई अड्डा और चाणक्य होटल में स्वागत और सम्मानित किया गया ।इस संबंध में जानकारी देते हुए कॉउन्सिल के महामंत्री बृजकिशोर पासवान ने बताया कि स्वागत के बाद  कॉउन्सिल की ओर से  से मांगपत्र सौंपा गया l आयोग के सदस्य की अध्यक्षता में सीसीएल प्रबंधन,सीएमपीडीआई एवं प्रबंधन कॉउन्सिल संगठन के साथ एससी एसटी समस्याओं को लेकर त्रिपक्षीय बैठक हुई।जिसमे  महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।आयोग के सदस्य ने उपस्थित सीएमपीडीआई एवं सीसीएल प्रबंधन को मांगपत्र के अनुसार प्रमोशन, रोस्टर,आरक्षण, आदि सभी बिंदुओं पर कार्य करने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर कॉउन्सिल के सीसीएल अध्यक्ष रामशब्द राम,सीएमपीडीआई सहायक महासचिव मनोज कुर्रे , अध्यक्ष ,प्रेमचंद गुरिया, चंद्रभूषण ,कामेश्वर रविदास राजकुमार राम, विजय कुमार ,जी आनंदराव रजरप्पा क्षेत्र से  काउंसिल के क्षेत्रीय अध्यक्ष चरित्तर राम,सचिव धनेश्वर राम, कोषाध्यक्ष विकास टोप्पो, सहसचिव महेन्द्र राम आदि उपस्थित थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments