23.3 C
Ranchi
Saturday, May 3, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariश्रीजानकी रमण मंदिर में सात दिवसीय श्री रामलीला महोत्सव आज से

श्रीजानकी रमण मंदिर में सात दिवसीय श्री रामलीला महोत्सव आज से

खलारी। हिन्दु संस्कृति व धर्म रक्षा के साथ ही भगवान श्रीराम के आदर्श को जन-जन तक पहुंचाने के लिये प्रयागराज से आये भारत प्रसिद्ध धर्म प्रचारक रामलीला मण्डल द्वारा मंगलवार को श्रीजानकी रमण मंदिर में सात दिवसीय श्री रामलीला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए लवलेश कुमार ने बताया यह रामलीला शाम में सात बजे से रात दस बजे तक चलेगा। बताया कि 7 नवम्बर से 13 नवम्बर तक चलेगा। जिसमें 7 नवम्बर को दशरथ पुत्रिष्ठी यज्ञ व राम जन्मोत्सव,08 को मुनि आगमन,ताड़का मारिच सुबाहु वध,09 को सीता स्वयंवर,रावण वाणासुर संवाद,धनुष त्रिखण्डन,10 को लक्ष्मण परशुराम संवाद,सीताराम विवाह,11 को सूर्पनखा नकछेदन,सीता हरण, रामविलाप, 12 को सबरी राम भेंट,राम हनुमान मिलन,राम-सुग्रीव मित्रता,बाली वध,13 को मेघनाथ वध,कुंभकरण वध,रावण वध,श्री राम राज्याभिषेक के साथ सम्पन्न होगा। लवलेश कुमार ने क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं से उक्त श्री रामलीला महोत्सव में भाग लेकर सफल बनाने का अपील किया है।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments